जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में अस्थमा मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये चीजें डाइट में जरूर करें शामिल

आज के इस आधुनिक युग में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती के समान हो गया है हमारें गलत खानपान व खराब दिनचर्या के कारण कई प्रकारी की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । अस्थमा मरीजों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती हैं, खासतौर से इन सर्दियों के दिनों में। जी हां, सर्दियों के दिनों में सांस लेने में दिक्कत आने लगती हैं जो कि अस्थमा मरीजों के लिए खतरनाक साबित होती हैं। ऐसे में सर्दियों के दिनों में सबसे ज्यादा जरूरी हैं कि अपने खानपान पर ध्यान दिया जाए और ऐसी चीजों को शामिल किया जाए जो आपकी अच्छी सेहत बनाए रखें। तो आइये जानते हैं सर्दियों के दिनों में अस्थमा मरीजों का खानपान कैसा होना चाहिए।

विटामिन C
अस्थमा के मरीजों को विटामिन- सी से भरपूर चीजें, जैसे- हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली, टमाटर, खट्टे फल, मटर और कीवी आदि का सेवन करना भी जरूरी होता है।

बीटा कैरोटीन
बीटा कैरोटीन युक्त खाद्य पदार्थ भी इन लोगों के लिए जरूरी होते हैं। जैसे- सूखे खुबानी, शकरकंद, गाजर, रेड पेपर आदि का इस्तेमाल करने से भी लाभ मिल सकता है। वहीं, ब्लैक टी, सेब, सलाद, प्याज आदि का सेवन करने से भी अस्थमा के रोगियों को फायदा मिल सकता है।

विटामिन E
अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जो विटामिन- ई युक्त हों। इसके लिए आप बादाम, पीनट बटर, पालक, आम आदि का सेवन कर सकते हैं।



विटामिन D
अस्थमा के मरीजों में विटामिन- डी का लेवल कम होता है। इसलिए आपको इसे सही रखने के लिए ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो विटामिन- डी से भरपूर हों। वहीं, अगर आप मांसाहारी हैं, तो आप ओमेगा-3 फूड्स जैसे- सालमन मछली और टूना मछली का भी सेवन कर सकते हैं। ये सब चीजें अस्थमा के मरीजों को फायदा दे सकती हैं।

दैनिक जीवन में ये करें बदलाव
दरअसल, सर्दियों के मौसम में अस्थमा के रोगियों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। इसके लिए आप सुबह उठकर सबसे पहले एक से दो गिलास गुनगुना पानी पिएं। इसके बाद सुबह नाश्ते में हेल्दी चीजें जैसे पोहा, दलिया, रोटी और उबली हुई सब्जी या फिर कुछ फल खा सकते हैं। ऐसा करने से आपको आराम मिल सकता है। इसके बाद दिन में समय पर खाना खाएं। इसमें आप हरी सब्जियां, दाल-रोटी, खिचड़ी, सलाद आदि खा सकते हैं, क्योंकि ये सभी चीजें शरीर को फायदा देने के लिए जानी जाती हैं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या संक्रमण की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह अवश्‍य लें ।

Share:

Next Post

ट्रैक्टर रैली उपद्रव: टूल-किट मामले में पुलिस ने गूगल को भेजा नोटिस

Fri Feb 5 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 से ज्यादा आरोपितों की तस्वीरें जारी की हैं। यह तस्वीरें पुलिस को विभिन्न लोगों और मीडिया के माध्यम से मिली हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह […]