व्‍यापार

इन दो प्रमुख बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाए, जानें कब से लागू होगा फैसला?

नई दिल्ली। देश के प्रमुख बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने ब्याज दरों को 75 बेसिस प्वाइंट्स यानी 7.5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद सेंट्रल बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर 555 दिन के एफडी पर 6.50 फीसदी और 999 दिन की एफडी पर 6.25 फीसदी दे रहा है। बता दें कि सेंट्रल बैंक की ये दोनों स्कीमें स्पेशल एफडी स्कीम हैं। नई ब्याज दरें 15 नवंबर 2022 से लागू होंगी। सामान्य नागरिकों को बैंक सात से दस वर्ष की अवधि के एफडी पर तीन से 6.15 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, 7 से 14 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी, 15 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 से 364 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 1 से 2 वर्ष की अवधि के एफडी पर 6.15 फीसदी, 2 से 3 साल तक 6.00 फीसदी और 3 से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।


एफडी के साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग खाते पर भी ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक 10 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 2.90 और 10 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। नई दरें 15 नवंबर 2022 से लागू होंगी।

वहीं एक अन्य बैंक करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। यह दरें 10 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं। बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी ब्याज दर देगा वहीं 31 से 120 दिन की एफडी पर यह बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

जबकि 181 दिन से लेकर 1 वर्ष तक की एफडी पर 6.00 फीसदी ब्याज दर, 1 वर्ष से 554 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी, 555 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी, 556 दिन से लेकर दो वर्ष तक की एफडी पर 6.50 फीसदी, 2 से 3 वर्ष के लिए 7.00 फीसदी, जबकि 3 से अधिक वर्ष के लिए बैंक ग्राहकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर का पेशकश किया है। सामान्य आयुवर्ग के लोगों को बैंक 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत अधिकतम ब्याज दर उपलब्ध करवा रहा है।

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, डेमोक्रेट्स का सीनेट पर दो और वर्षों के लिए नियंत्रण बरकरार

Sun Nov 13 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी सीनेट में एक और हार सामने आई है, क्योंकि एरिजोना के बाद नेवाडा में भी उनके उम्मीदवार को शिकस्त मिली है। जिससे सीनेट पर कब्जा करने की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बता दें कि शुक्रवार को एरिजोना के परिणाम में रिपब्लिकन […]