बड़ी खबर

वे विधानसभा का चुनाव अवश्य लड़ेंगे – कमलनाथ


शिवपुरी । मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress President) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि विधानसभा का चुनाव (Assembly Elections) वे अवश्य लड़ेंगे (They will Definitely Contest) । उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।


गत दिवस कथित तौर पर सामने आए एक बयान के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कमल नाथ ने अगला चुनाव न लड़ने का मन बनाया है। इन चर्चाओं के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। हां, इतना जरूर है कि पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्थानीय उम्मीदवार को लेकर बात हुई थी।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उदाहरण के तौर पर मुझे ही लीजिए, सबसे ज्यादा तकलीफ तो मुझे ही है, क्योंकि मैं वैसे सौसर का निवासी हूं, मेरा गांव सौसर विधानसभा में आता है, मगर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ता हूं, सौसर के लोग मुझसे सवाल भी करते हैं आप छिंदवाड़ा जाकर चुनाव क्यों लड़ते हैं।

गत दिवस पत्रकारों के सवाल के जवाब का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि वे तय करेंगे कि कहां से चुनाव लडूंगा। मेरा यह जवाब तब था जब पत्रकारों ने पूछा कि आप चुनाव कहां से लड़ेंगे और स्थानीय उम्मीदवार की बात की थी।

Share:

Next Post

हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम से जारी हुआ मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए पूरा मामला

Fri Feb 10 , 2023
चंडीगढ़। शरारती तत्वों की कारस्तानी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हरियाणा (Haryana) तक खलबली मचा दी है। किसी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (Election Commission website) पर अपलोड कर दिया। प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था […]