भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बैरसिया में टोली बनाकर वारदातें कर रहे चोर

  • पुलिस ने वारदातों की जानकारी होने से ही कर दिया इनकार

भोपाल। बैरसिया इलाके में इन दिनों चोरों ने आंतक मचा रखा है। एक ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने के बाद शनिवार-रविवार की रात एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने इलाके में जमकर धमा-चौकड़ी मचाई। पुलिस लाइन से एएसआई समेत इलाके चार बाइक चोरी कर ले गए, जबकि एक बाइक छोड़कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने एक भी मामले में केस दर्ज नहीं किया है। बैरसिया थाने में पदस्थत एएसआई गंगाराम गुर्जर पुलिस लाइन में रहते हैं। देर रात उनकी बाइक चोरी हो गई। यहीं रहने वाले रिटायर्ड एएसआई एमएल ओझा की भी बाइक चोरी चली गई, लेकिन तलाश करने पर घर से आधा किमी दूर सड़क किनारे पड़ी मिल गई। उसका पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके अलावा नीलकंठ कालोनी और महाराणा प्रताप नगर से भी बाइकों के चोरी होने का पता चला है। बदमाशों की टोली एक मकान में घुसी थी, लेकिन लोगों के जाग जाने के बाद वह उल्टे पैर भाग निकले। इसके बाद थाने के पीछे स्थित एक मकान का ताला तोडऩे का प्रयास किया। यहां वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बदमाशों को जैसे ही कैमरे लगे होने का पता चला, वैसे ही वह वहां से भाग निकले। सीसीटीवी कैमरों में एक साथ करीब नौ बदमाश दिखाई पड़े हैं। थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि फि लहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। एक रात पहले ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की घटना हुई थी, जिसके आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Share:

Next Post

मां को लुटता देख बदमाशों से भिड़ गई शिक्षिका

Mon Jan 11 , 2021
आंखो में मिर्च पाउडर झोंककर आरोपी हो गए फरार भोपाल। प्रज्ञा सिंह ठाकुर की सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुरू की पत्नी व महिला शिक्षिका अपनी मां को लूट से बचाने बदमाश से भिड़ गई। महिला शिक्षिका की बहादुरी से घबराया बदमाश जेवरात तो नहीं लूट सका, लेकिन उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भाग गया। पुलिस […]