बड़ी खबर

नागपुर पहुंची Corona की तीसरी लहर, कैबिनेट मंत्री बोले- जल्द होगी पाबंदियों की घोषणा

नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (3rd Wave) की दस्तक हो गई है. इस बात की जानकारी महाराष्‍ट्र के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत (Maharashtra cabinet minister Nitin Raut) ने दी. शहर में लगातार दो दिनों से दहाई की संख्या में मिल रहे संक्रमण के मामलों के चलते उन्होंने यह बात कही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic)की पिछली दोनों लहरों में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य था. दूसरी लहर से उबरने के दौरान ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने राज्य में तैयारियों की बात कही थी. हाल ही में उन्होंने तीसरी लहर (COVID-19 3rd Wave) को लेकर भी चेतावनी जारी की है.



मंत्री राउत ने हाल ही में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने संकेत दिए हैं कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पाबंदियों का ऐलान कर सकता है. इस बैठक में राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य समेत कई सरकारी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा, ‘शहर में तीसरी लहर अपने पैर जमा चुकी है क्योंकि दो दिनों में दोहरे अंक में संक्रमण के मामले देखे गए हैं.’
राउत ने कहा, ‘अथॉरिटीज के एक से तीन दिनों में तारीखों पर फैसला लेने के बाद दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों पर पाबंदियों दोबारा लगाई जाएंगी.’ पाबंदियां जरूरी हैं, क्योंकि हमारे लिए लोगों जान बचाना सबसे पहला कर्तव्य है.’ राउत ने रविवार को 10 और सोमवार को मिले 13 नए मामलों के हवाले से तीसरी लहर की दस्तक की बात कही.

Share:

Next Post

इंदौर एयरपोर्ट पर हडक़ंप, साध्वी के बैग से निकली मानव खोपड़ी

Tue Sep 7 , 2021
इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से दिल्ली (Delhi) जा रही एक साध्वी (Sadhvi) के बैग से मानव खोपड़ी (Human Skull) मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हडक़ंप मच गया। एयरलाइंस (Airlines) ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में साध्वी (Sadhvi) ने कहा कि ये अस्थियां हैं, जिन्हें विसर्जन के लिए हरिद्वार (Haridwar) ले […]