टेक्‍नोलॉजी

BSNL का यह शानदार प्‍लान, 90 दिन तक रोज मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान पेश करती है जो 90 दिनों तक की वैलिडिटी देते हैं. BSNL 500 रुपये से कम के प्लान के लिए ज्यादा दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है. यह प्लान उनके लिए हैं, जो कम कीमत में ज्यादा दिन की वैलिडिटी की तलाश में रहते हैं. आज हम जो आपको प्लान बताने वाले हैं, उनकी वैलिडिटी 50 दिन, 60 दिन, 75 दिन और 90 दिनों के बीच है. इनमें से कुछ प्लान डेटा वाउचर हैं जबकि कुछ वॉयस प्लान हैं. कुछ प्लान कॉम्बो बेनिफिट भी देते हैं.

बीएसएनएल का 499 रुपये का प्रीपेड प्लान है जिसमें 90 दिनों की वैलिडिटी है और प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 एसएमएस, बीएसएनएल ट्यून और ज़िंग देता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

BSNL के स्पेशल टैरिफ वाउचर
75 रुपये और 94 रुपये की कीमत वाले बीएसएनएल के स्पेशल टैरिफ वाउचर क्रमशः 50 दिनों की वैलिडिटी और 75 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है. 75 रुपये का एसटीवी 2GB मुफ्त डेटा और 100 मिनट की मुफ्त कॉल और 50 दिनों के लिए मुफ्त रिंगटोन देता है. 94 रुपये के प्लान में 3GB डेटा और 100 मिनट मुफ्त कॉल और 60 दिनों के लिए मुफ्त PRBT देता है.

BSNL के पास 88 रुपये का वॉयस वाउचर भी है जो 90 दिनों की वैलिडिटी देता है और 209 रुपये में कॉम्बो वॉयस वाउचर है जो 90 दिनों की वैलिडिटी देता है. 198 रुपये के एसटीवी की वैलिडिटी 50 दिनों की है और यह रोजाना 2 जीबी डेटा देता है जिसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है. बीएसएनएल के पास 209 रुपये की कीमत वाला एसटीवी है जो 90 दिनों की वैलिडिटी देता है.

BSNL का 247 रुपये वाला प्लान



BSNL 247 रुपये का प्रीपेड प्लान जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल की पेशकश करता है और 50GB हाई-स्पीड डेटा देता है जिसके बाद स्पीड 80 केबीपीएस तक कम हो जाती है. यह प्लान प्रति दिन 100 एसएमएस भी प्रदान करती है और रिंगटोन तक पहुंच प्रदान करती है और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होती है.

BSNL का 298 रुपये वाला प्लान
BSNL के पास 298 रुपये का एक विशेष टैरिफ वाउचर है जिसकी वैधता 56 दिनों की है और यह असीमित वॉयस कॉल, 1 जीबी डेली डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस देता है. बीएसएनएल के पास 319 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो 75 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है. बीएसएनएल का 395 रुपये का वाउचर 71 दिनों की वैलिडिटी, 3000 मिनट की मुफ्त ऑन-नेट कॉल, मुफ्त 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉल और 2 जीबी डेली डेटा देता है.

BSNL का 429 और 447 रुपये वाला प्लान
BSNL का 429 रुपये का वाउचर रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 1GB हाई-स्पीड डेली डेटा और Eros Now का एक्सेस देता है. 447 रुपये का एसटीवी 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100GB हाई-स्पीड डेटा देता है.

Share:

Next Post

मार्केट में तहलका मचानें आ रहा ZTE का ये दमदार फोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Thu Nov 18 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE की फ्लैगशिप Axon 30 सीरीज़ चीन में लॉन्च की जा चुकी है। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज़ के तहत एक नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम ZTE Axon 30 Ultra Space Edition होगा। यह फोन 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि आगामी […]