बड़ी खबर

कोरोना मरीजों को सांसे दे रहा ये गुरुद्वारा, शुरू किया ऑक्सीजन का लंगर

नई दिल्ली। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कई लोग अपने स्तर पर आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक गुरुद्वारे ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत गुरुद्वारा ऑक्सीजन (Oxygen Langar) लंगर सेवा दे रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे (Indrapuram Gurudwara) ने कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के इलाज के लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की है।

इस संस्था का कहना है कि, जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है, वह लोग इंदिरापुरम इलाके में स्थित गुरुद्वारे में पहुंचें और उन्हें वहीं पर ऑक्सीजन लगाई जाएगी। जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह खुद अपनी गाड़ी में मरीज को वहीं पहुंच रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन लगाई जा रही है। संस्था की टीम अपने स्तर से सिलिंडर रिफिल कर यहां इंतजाम करने में जुटी है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।”

गाजियाबाद प्रशासन करें मदद
गुरुद्वारे की संस्था ने गाजियाबाद प्रशासन से भी मदद की अपील की है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे। कोरोना के चलते संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही है। जिसकी वजह से कई लोग की जान भी जान जा चुकि है। इस बीच गुरुद्वारे की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Share:

Next Post

Aamir Khan की राह पर चल Salman की इस अभिनेत्री उठाया बड़ा कदम, फैंस हुए शॉक्ड

Sat Apr 24 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड की यंग और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस वरीना हुसैन(Warina Hussain) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक अनाउंसमेंट करके सबको चौंका दिया है। वरीना ने बताया कि वह अब सोशल मीडिया छोड़ रही हैं और अब कभी इसका इस्तेमाल नहीं […]