जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

न्‍यूट्रिशन का खजाना है यह एक चीज, सर्दियों में सेवन करने से मिलेंगे गजब के फायदें

सिंघाड़ा ठंड के मौसम में खूब पसंद किया जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट लगने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसे कच्चा या फिर उबालकर खाया जाता है. ये शरीर को कई बीमारियों (diseases) से बचाता है. आइए जानते हैं कि इस मौसम में सिंघाड़ा (water chestnut) खाने के क्या फायदे होते हैं.

कैलोरी में कम और पोषक तत्वों से भरपूर-
सिंघाड़ा पोषक तत्वों (nutrients) से भरपूर होता है. 100 ग्राम कच्चे सिंघाड़े में 97 कैलोरी, 0.1 ग्राम फैट, 23.9 ग्राम कार्ब्स, 3 ग्राम फाइबर, 2 ग्राम प्रोटीन, पोटेशियम, मैंगनीज, कॉपर, विटामिन बी6 और राइबोफ्लेविन (Vitamin B6 and Riboflavin) पाया जाता है. इनमें पाए जाने वाला फाइबर पेट को साफ रखने में मदद करता है. इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए इसकी कैलोरी कम होती है.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर-
सिंघाड़े में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट(Antioxidants) पाए जाते हैं जो शरीर को फ्री रैडिकल्स जैसे हानिकारक मॉलिक्यूल से बचाता है. फ्री रैडिकल्स के जमा होने से शरीर प्राकृतिक रूप से सुरक्षित नहीं रह जाता है और इससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है. इसकी वजह से क्रॉनिक डिसीज, दिल की बीमारी(heart disease), टाइप टू डाइबिटीज और कई तरह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. सिंघाड़े मुख्य रूप फेरुलिक एसिड, गैलोकैटेचिन गैलेट, एपिक्टिन गैलेट और कैटेचिन गैलेट जैसे एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidants) से भरपूर होते हैं.

दिल की बीमारियों में फायदेमंद-
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल(blood pressure and cholesterol) बढ़ने से स्ट्रोक, दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. सिंघाड़े में पोटेशियम (potassium) की मात्रा ज्यादा होती है और इसे खाने से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है. स्टडीज के मुताबिक पोटेशियम दिल की बीमारियों सो बचाता है. स्टडीज के मुताबिक ज्यादा पोटेशियम स्ट्रोक की संभावना 24% तक कम हो जाती है.

वजन कम करता है-
सिंघाड़ा वजन कम करने में भी काफी कारगर होता है. इनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है और कैलोरी कम होता है जो वजन कम करने में फायदेमंद है. सिंघाड़ा खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. अगर आपको बहुत जल्दी-जल्दी भूख लगती है तो अपने कार्ब्स फूड की जगह सिंघाड़ा खाएं. इससे आपका बढ़ा वजन आसानी से कंट्रोल में आ जाएगा.


कैंसर से लड़ता है-
सिंघाड़े में पाए जाने वाले पोषक तत्व ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं जिससे कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है. सिंघाड़े को पकाए जाने के बाद भी इसके एंटीऑक्सीडेंट मौजूद रहते हैं. स्टडीज के मुताबिक इसके एंटीऑक्सीडेंट कुछ खास तरह के कैंसर से भी बचाते हैं. टेस्ट-ट्यूब स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि फेरुलिक एसिड ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं बढ़ने से रोकता है जिससे मौत की संभावना कम हो जाती है.

Share:

Next Post

नवंबर के जीएसटी संग्रह ने अक्तूबर का रिकॉर्ड तोड़ा, 1.31 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ। इस महीने हुआ यह जीएसटी संग्रह पिछले महीने के संग्रह को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। यह […]