टेक्‍नोलॉजी

ये है Jio के सबसे सस्‍ते रिचार्ज प्‍लान्‍स, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

नई दिल्ली। दिग्‍गज कंपनी रिलायंस Jio (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में मामूली बदालव किया है. रिचार्ज प्लान्स से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) का सब्सक्रिप्शन हटा दिया गया है. ऐसे में ये रिचार्ज प्लान्स अपने आप महंगे हो गए हैं. अगर आप एक जियो यूजर हैं और कंपनी के सस्ते रिचार्ज प्लान्स (cheap recharge plans) तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ जरूरी डिटेल्स लेकर आए हैं.

जियो के पोर्टफोलियो (portfolio) में कई सस्ते ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन हम जिन रिचार्ज प्लान्स की बात कर रहे हैं वो सबसे कम कीमत वाले हैं. जियो रिचार्ज प्लान्स की शुरुआत 15 रुपये से हो जाती है. ये कीमत डेटा वाउचर की है. इन पर चर्चा फिर कभी होगी.

हम बात कर रहे हैं फुल टेलीकॉम बेनिफिट्स वाले रिचार्ज प्लान की, जिसमें डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों सर्विस मिलती है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में क्या क्या है.

Jio का 149 रुपये का प्लान
अगर आप सबसे सस्ता प्लान चाहते हैं तो इस प्रीपेड रिचार्ज को चुन सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. यानी इस प्लान में कुल 20GB डेटा मिलेगा.


डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.

174 रुपये का Jio Plan
इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. इसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा यानी कुल 24GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS डेली और जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

209 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. Jio Plan में यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है. यानी उन्हें कुल 28GB डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. इसके साथ यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा.

Share:

Next Post

Xiaomi 12S अल्ट्रा कॉन्सेप्ट को मिला 'मॉड्यूलर फोन कैमरा', जानिए खासियत

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली: चीनी ब्रांड Xiaomi के फाउंडर लेइ जुन ने Xiaomi 12S अल्ट्रा कॉन्सेप्ट का हाल ही में ट्विटर पर अनावरण किया था. कॉन्सेप्ट फोन रेगूलर Xiaomi 12S अल्ट्रा जैसा दिखता है, लेकिन इसमें मॉड्यूलर अटैचमेंट लगाकर इसे मिररलेस कैमरा में बदला जा सकता है. इस स्मार्टफोन के आने के बाद DSLR कैमरा की जरूरत […]