ज़रा हटके

बुखार आने के बाद से हमेशा के लिए चली गई नींद, 61 साल से नहीं सोया ये शख्स

वियतनाम। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो बिना सोए जिंदा रह सकती हो लेकिन वियतनाम (Vietnam) के एक शख्स का दावा है कि वह पिछले 61 साल से नहीं सोया है। उसने कहा है कि 1962 के बाद से उसकी नींद हमेशा के लिए गायब हो गई। सालों से उसकी पत्नी, बच्चे किसी ने भी उसको सोते हुए नहीं देखा।


आपको बता दें कि वियतनाम (Vietnam) में रहने वाले इन शख्स का नाम थाई एनजोक है। 80 साल के एनजोक का कहना है कि एक रात उन्हें बुखार हुआ था और उस रात के बाद वो फिर कभी नहीं सो पाए। हालांकि, एनजोक की दिली इच्छा है कि उन्हें नींद आए। एक्सपर्ट इस तरह की बीमारी को इनसोम्निया (Insomnia) या अनिद्रा कहते हैं। इसकी वजह से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन ऊपरी तौर पर एनजोक के स्वास्थ पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि विदेशों से कई लोग उनका रियलटी चेक करने आ चुके हैं। कुछ लोगों ने तो उनके साथ रात में रहकर सच्चाई जानने की कोशिश की। फिलहाल, उनका वीडियो एक बार फिर से चर्चा में है।

 

 

 

 

Share:

Next Post

याहू में छंटनी की तैयारी, 20 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी!

Fri Feb 10 , 2023
डेस्क। याहू आईएनसी में छंटनी की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी 20 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी विज्ञापन तकनीक इकाई के एक प्रमुख पुनर्गठन के हिस्से के रूप में यह योजना बना रही है। 1,600 से […]