देश मध्‍यप्रदेश

‘यह इस टर्म की आखिरी कैबिनेट बैठक थी’, एग्जिट पोल से पहले आया नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल: तेलंगाना में मतदान शाम पांच बजे सम्पन्न हो जाएगा। मतदान खत्म होते ही मीडिया संस्थान एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर देंगे। एग्जिट पोल आने से पहले शिवराज सरकार में गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह इस सरकार के टर्म की आखिरी बैठक थी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम 3 दिसंबर को पूर्ण बहुमत पा रहे हैं और प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे। उससे पहले यह हमारी आखिरी कैबिनेट बैठक थी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि जनता ने हम पर भरोसा किया है और 17 नवंबर को हमारे पक्ष में मतदान किया है और इसी के बलबूते हम 125 से 150 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।


वहीं यह कैबिनेट बैठक किस बात को लेकर बुलाई गई थी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हमने इस बैठक में शिवराज सरकार के कार्यकाल पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक मुख्यमंत्री रहे। कोरोना काल में हमारी सरकार ने जिस प्रकार से जनता की सेवा की, वह अपने आप में ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही इन योजनाओं को आगे किस तरह से लेकर जाना है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को अपने परिवार की तरह माना और उनकी सेवा की और इसी का परिणाम होगा कि हम एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सताया हॉर्स ट्रेडिंग का डर, बुक कराया चार्टर प्लेन

Thu Nov 30 , 2023
रायपुर।छत्तीसगढ़ [Chhattisgarh] के सियासी रण में अब परिणाम की बारी है। एक ओर जहां राजनैतिक पार्टियां [political parties] अपने जीत का दम भरती नज़र आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें हॉर्स ट्रेडिंग [horse trading] का डर भी सताने लगा है। ज्यादा खतरा कांग्रेस [Congress] को है यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अभी […]