भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के घर ईओडब्ल्यू का छापा

– 45 लाख नकदी समेत गहने और अन्य दस्तावेज बरामद

सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार से काली कमाई (Black money from corruption) करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद सीहोर जिला मुख्यालय स्थित पाश कालोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर (health department store keeper) कृष्ण वल्लभ वर्मा (केवी वर्मा) के घर मंगलवार को आर्थिक अपराध इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को 45 लाख रुपये नकदी समेत एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ईओडब्ल्यू एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने स्टोर कीपर वर्मा के सीहोर के मकान के साथ ही बैतूल के ठिकाने पर भी मंगलवार को दोपहर में एक साथ कार्रवाई शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान वर्मा के घर से करीब 45 लाख रुपये नकदी और 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं। 22 लाख खाते में मिले है। 23 एलआईसी की पॉलिसियां और जमीन के दस्तावेज भी मिले है। स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ लिपिक को 30 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।

बता दें कि सीहोर में स्वास्थ्य विभाग में रह चुके स्टोर कीपर केबी वर्मा अभी बैतूल में पदस्थ हैं। दोपहर में ईओडब्ल्यू की टीम दांगी स्टेट के साथ ही बैतूल में उनके निवास पर पर एक साथ दबिश दी। फिलहाल कार्रवाई जारी है। वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे। बताया जा रहा है कि दोनों जगह पर टीम कार्रवाई कर रही है।

बैतूल में भी सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के आवास पर ईओडब्ल्यू की दबिश से बैतूल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वर्मा के घर से उन्हें कुछ नकदी मिली। जांच के बाद टीम वर्मा को लेकर सीहोर रवाना हो गई। सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि सीहोर के किसी मामले में शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा स्टोर कीपर वर्मा के आवास पर कार्रवाई की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः प्रति वर्ष 6 मार्च को मनाया जाएगा बुधनी का जन्मदिवस

Wed Feb 9 , 2022
– मुख्यमंत्री ने किया बुधनी घाट पर नर्मदा-पूजन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार देर रात बुधनी घाट पहुँचे और नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने सबकी सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष बुधनी का जन्मदिन और गौरव […]