टेक्‍नोलॉजी

यह वॉशिंग मशीन 80 सेकेंड में कपड़े कर देगी साफ, पानी और डिटर्जेंट भी नहीं होगा खर्च


नई दिल्ली: कपड़े आप चाहे हाथ से साफ करें या फिर वॉशिंग मशीन में इसमें काफी ज्यादा पानी इस्तेमाल होता है. एक बड़ी आबादी अब कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करती है. इसमें भी आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं. सेमी ऑटोमेटिक से लेकर फ्रंट लोड फुल ऑटोमेटिक तक आप कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं.

आप किसी भी तरह की वॉशिंग मशिन इस्तेमाल कर लें, इसमें पानी काफी ज्यादा लगता है. एक देसी स्टार्टअप ने इस समस्या का समाधान निकाला है. 80 Wash नाम की इस कंपनी ने ऐसा विकल्प निकाला है, जो महज 80 सेकेंड में कपड़ों को साफ कर सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ एक कप पानी खर्च करना होगा.

पानी और डिटर्जेंट दोनों की दिक्कत होगी दूर
पानी ही नहीं इसमें डिटर्जेंट भी इस्तेमाल नहीं होगा. 80 Wash की वॉशिंग मशीन में बहुत कम पानी खर्च होता है. इस स्टार्टअप की शुरुआत रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और विरेंद्र सिंह ने की है. वैसे तो कंपनी क्लेम करती है कि इस वॉशिंग मशीन में सिर्फ 80 सेकेंड में कपड़े साफ हो सकते हैं. हालांकि, यह टाइम दाग और कपड़ों की संख्या के हिसाब से बढ़ा जाता है.


कैसे काम करती है वॉशिंग मशीन
कंपनी का कहना है कि इस वॉशिंग मशीन में आप मेटल कंपोनेंट और PPE किट्स को भी साफ कर सकते हैं. सवाल है कि यह मशीन आखिर इन सब काम को बिना पानी और डिटर्जेंट के करती कैसे है? यही तो इसका कमाल है. इसमें प्रोडक्ट में कंपनी ने ISP स्टीम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

इस टेक्नोलॉजी की मदद से मशीन कपड़ों में मौजूद बैक्टेरियो को लो फ्रिक्वेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद से खत्म करती है. कपड़ों से दाग को रिमूव करने के लिए रूम टेम्परेचर और ड्राई स्टीम जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी की मानें तो सिंगल साइकिल में 80 सेकेंड में 5 कपड़े धोने में लगभग एक कप पानी खर्च होता है. यह क्षमता 7 से 8 Kg वाले मॉडल्स की है. वहीं इसका 70-80 Kg वाला मॉडल भी आता है. इसमें 5 से 6 ग्लास पानी खर्च होता है.

Share:

Next Post

90 साल की महिला को कोर्ट से मिली राहत, बेटे-बहू के खिलाफ गया फैसला, जानें मामला

Wed Aug 10 , 2022
मुंबई: मुंबई की सत्र अदालत ने बेटे और बहू पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली 90 वर्षीय वृद्ध महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बहू और बेटे को घर खाली करने का आदेश दिया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए सेशन कोर्ट […]