भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

इस साल बिजली के दाम में 9 फीसदी आ सकता है उछाल

भोपाल। कोरोना संक्रमणकाल में बिजली कंपनियों की आर्थिक सेहत भी बहुत अच्छी नहीं है। कंपनियों के पास राजस्व नहीं आ रहा है। यही स्थिति रही तो बिजली सप्लाई निरंतर देना आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकता है। कंपनियां बिजली के दाम भी बढ़ाना चाह रही है। साल 2020-21 के लिए बिजली कंपनी ने औसत 5.25 फीसद बिजली के दाम बढ़ाने की अनुमति चाही थी जिस पर मप्र विद्युत नियामक आयोग को फैसला लेना था लेकिन कोरोना संक्रमण और उपचुनाव की वजह से इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। अब नए सत्र 2021-22 के लिए नए टैरिफ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें बिजली कंपनी बीते साल के नुकसान को जोड़कर बिजली के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है माना जा रहा है कि 3 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान पूरा करने के लिए बिजली कपंनी करीब 9 फीसद तक दाम बढ़ाने का प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को भेज सकती है। 30 नवंबर तक कंपनी को याचिका तैयार करना है। मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी टैरिफ याचिका तैयार करती है। इस संबंध में तीनों वितरण कंपनियों से आय और व्यय का लेखाजोखा मांगा गया है। बिजली कंपनी ने 2019—20 में 5575 करोड़ यूनिट बिजली बेची थी। वहीं 2020—1 में 6 हजार करोड़ यूनिट बिजली बेची गई। मौजूदा सत्र 2020—21 में अगस्त 2020 तक ही कंपनी ने 2050 करोड़ यूनिट बिजली दी थी। उम्मीद है कि रबी सीजन में डिमांड बढऩे के साथ 6 हजार करोड़ यूनिट बिजली बेच दी जाएगी। आगामी सत्र में बिजली की डिमांड बढ़ेगी ऐसे में पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के लिए कंपनी को दाम में इजाफा करना मजबूरी होगा। बिजली कंपनी ने प्रारंभिक आंकलन 2020-21 के लिए 39332 करोड़ रुपए का किया है। जबकि खर्च 41332 करोड़ रुपए माना है। इस हिसाब से सालाना नुकसान 2 करोड़ रुपए माना था।

अभी ये है मौजूदा बिजली के दाम

  • 0-50 4.05 4.35 30 पैसे
  • 51-100 4.95 5.25 30 पैसे
  • 101-300 6.30 6.60 30 पैसे
  • 300 से ऊपर 6.50 6.80 30 पैसे
Share:

Next Post

राजधानी में युवक का अपहरण जमकर पीटा और छोड़ भागे

Fri Nov 6 , 2020
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरु की आरोपियों की तलाश भोपाल। कोलार इलाके में बुधवार की रात सामान लेने घर से निकले युवक का तीन बदमाशों ने कार से अपहरण कर लिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ डंडे तथा लात घूसों से करीब तीन घंटे तक जमकर धुनाई की। इसके बाद में एक सुनसान स्थान […]