इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोर्ट का फर्जी आदेश बनाने वाले एक साल बाद भी नहीं पकड़ाए

  • आईएएस संतोष वर्मा गिरफ्तार हुए, जेल गए और जमानत पर छूट भी गए

इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने एक साल पहले आईएएस संतोष वर्मा को कोर्ट के फर्जी आदेश से आईएएस अवॉर्ड करवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस केस में तीन बार जांच अधिकारी बदल गए, लेकिन आदेश बनाने वाला कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका।

एमजी रोड पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद वे जेल चले गए थे। मामले की जांच पहले कोतवाली एसीपी हरीश मोटवानी को दी गई थी, लेकिन बीच में ही जांच उनसे लेकर डीएसपी क्राइम अनिल चौहान को दे दी गई, मगर उनका इंदौर से तबादला हो गया।


इसके बाद जांच एक बार फिर अब कोतवाली के एसीपी को दे दी गई। गिरफ्तारी के बाद वर्मा काफी समय तक जेल में रहे और जांच चलती रही, लेकिन वे अब जमानत पर छूट भी गए। हालांकि पुलिस ने मामले में कॉल डिटेल, फिंगरप्रिंट सहित कई जांचें करवाई थीं, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके, पर एक साल बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Aug 29 , 2022
एक तीर से दो निशाने लगा गए चिंटू नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद चिंटू चौकसे जिस गति से अपनी पार्टी में और निगम में दौड़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि वे सभी से आगे निकलना चाह रहे हैं। नए पार्षदों की ट्रेनिंग में चिंटू चौकसे ने एक घोषणा कर कांगे्रेसियों को चौंका दिया […]