इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वाहवाही लूटने वाले इंदौर निर्वाचन कार्यालय की खुली पोल… मतदाता सूची मामले में फर्जीवाड़े की सारी हदें पार

कम उम्र के मतदाताओं को 100 साल से भी अधिक उम्र का बता डाला

फर्जी मतदाता सूची पुनरीक्षण

कम उम्र के मतदाताओं को बता दिया शतायु

इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। शहर में फर्जी मतदाता सूची (fake voter list) को लेकर पिछले कई महीनों से हंगामा चलता रहा। ऐसे में सूची पुनरीक्षण की कार्रवाई निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से करवाई, लेकिन सरकार की वाहवाही में जुटे जिला प्रशासन के पास में इतना वक्त ही नहीं था कि वह ढंग से सूची का पुनरीक्षण करता और आलम यह है कि पूरी सूची फर्जी तरीके से पुनरीक्षण कर ली गई। सूची में कई मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें शतायु बता दिया गया, लेकिन उनमें से कुछ की उम्र तो 40 भी पार नहीं कर पाई। आलम यह रहा कि एक महिला को 116 साल का बता डाला, जबकि उसकी उम्र मात्र 30 साल है, वहीं एक मतदाता काजल सनावदिया को 123 साल का बता दिया, जबकि उसकी उम्र मात्र 40 साल है। हद तो तब हो गई, जब एक महिला मतदाता को 111 साल का बताकर कलेक्टर ने उसका सम्मान कर डाला, जबकि वह मात्र 75 वर्ष की है। इस खुलासे के बाद निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों की कार्यशैली और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं मतदाता सूची (voter’s list) का पुनरीक्षण यानि सत्यापन की कार्रवाई संदेह के घेरे में आ गई है।


कर्मचारियों की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही यह है कि बीएलओ ने घर बैठे वेरिफिकेशन कर दिया और अधिकारियों ने आंख बंद कर मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया। लापरवाह तरीके से काम करने के कारण उम्र का शतक पार कर चुके मतदाता सूची न सिर्फ मजाक बनकर रह गई है, बल्कि इतनी गंभीर गलती अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रही है। इस फर्जी सूची को प्रकाशित करवाने के बाद अब निर्वाचन कार्यालय जगहंसाई का पात्र बन चुका है। यह बड़ा खुलासा तब हुआ, जब अग्निबाण ने निर्वाचन कार्यालय से शतायु मतदाताओं के घर के पते की जानकारी मांगी। पहले तो 3 घण्टे तक बूथ लेवल ऑफिसर उनके पते और अन्य जानकारी देने में टालमटोल करते रहे।

कलेक्टर ने कर डाला 111 वर्ष की उम्र की मतदाता का सम्मान, निकली 75 वर्ष की महिला
जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से निर्वाचन विभाग ने शतायु मतदाताओं की सूची जारी कर जिला पंचायत कार्यालय में वृद्धजन दिवस पर बुलाकर न केवल सम्मान किया, बल्कि ऐसे वृद्धजनों का भी सम्मान कर दिया, जिनकी वास्तविक उम्र 75 थी, लेकिन मतदाता सूची में 110 होने के कारण सम्मान पा रहे थे। अग्निबाण ने जब शतायु मतदाताओं से चर्चा की तो खुलासा हुआ कि तीन मतदाता इनमें से ऐसे हैं, जो 110 से 120 साल की श्रेणी में दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनकी वास्तविक उम्र 23 से 40 वर्ष के बीच है। अग्निबाण के संवाददाता द्वारा जांच-पड़ताल करने के दौरान कर्मचारी हरकत में आए और आनन-फानन में मतदाताओं से आवेदन बुलाकर उम्र में सुधार किया गया।

राजनेताओं की आरोप-प्रत्यारोप की ही राजनीति… किसी ने न सूची देखी न आपत्ति ली…
पिछले कई चुनावों में कांग्रेस व भाजपा सहित प्रमुख पार्टियों ने मतदाता सूची पर कई सवालिया निशान लगाए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सूची में डुप्लीकेट मतदाताओं की लम्बी-चौड़ी लिस्ट थमाई थी, वहीं इस बार भी नए मतदाताओं को जोडऩे के नाम पर हजारों मतदाताओं के नाम प्रकाशन के लिए थमा दिए, लेकिन वास्तविकता यह है कि सभी राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप की ही राजनीति कर रही हैं। किसी ने भी वास्तविकता में कोई पुनरीक्षण नहीं किया।

कलेक्टर जाने वाले थे घर
निर्वाचन विभाग के बीएलओ द्वारा की गई। इस गलती का खामियाजा कर्मचारी के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को भी भुगतना पड़ता। कलेक्टर इलैया राजा टी खुद उस वृद्धा का मतदान फार्म भरवाने के लिए घर जाने वाले थे। अग्निबाण की तलाश से गलती प्रकाश में आई और सुधार कार्य करवा दिया गया। कलेक्टर इलैयाराजा को भी अंधेरे में रखा गया।

घर बैठे मतदान की सुविधा
80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दिलाई जाना है। ऐसे में यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई तो किन मतदाताओं को लाभ दिया जाएगा या किन्हें नहीं, इसमें भी गफलत सामने आएगी। कलेक्टर ने निर्देश देकर अधिकारियों को मतदाताओं को चिह्नित करने के साथ-साथ दोबारा सूची की जांच करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने फिर से जांच की बात कही।

प्रमाण… यह चार मतदाता

मतदाता -1
काजल सोनवरे
निवासी-
सेठी नगर इंदौर
निर्वाचन सूची में 116 साल की जीवित एक मात्र महिला
वास्तविक उम्र
40 साल
मतदाता क्रमांक- यूटीएफ 8630568
अग्रिबाण द्वारा पड़ताल करने पर देर शाम सुधार के लिए आवेदन भरवाया गया।
मतदाता 2 तरन्नुम बी
निवासी
क्षेत्र क्र. 5 इंदौर
मतदाता क्रमांक
9185976
निर्वाचन सूची में 123 साल की जीवित एक मात्र महिला
वास्तविक उम्र
30 साल
मतदाता 3- प्रेमलता मलानी
निवासी इंदौर
मतदाता क्रमांक 2281996
सीरियल नं 241
सूची में 111 साल
वास्तविक उम्र 75 वर्ष
मतदाता 4- कमलाबाई
निवासी ग्राम सनावदिया
मतदाता क्रमांक- ओ 839613
सीरियल नं 639
सूची में 111 साल
वास्तविक उम्र 85

Share:

Next Post

पैसा लिया पर शादी का वीडियो नहीं दिया, कोर्ट ने फोटोग्राफर को सुनाई सजा

Sat Oct 7 , 2023
बेंगलुरु: पूरा पैसा लेने के बावजूद शादी (Shadi) का वीडियो (Video) न देना एक वेडिंग फोटोग्राफर (wedding photographer) को भारी पड़ गया. कपल की शिकायत पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता अदालत ने फोटोग्राफर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना तो लगाया ही, साथ ही ब्याज भी देने का आदेश दिया. क्या है पूरा मामला? मामला […]