इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए पर्यटन स्थलों पर एजुकेशनल टूर आयोजित करेगा टाई

जीपीएस की कांफ्रेंस में ईस्टर्न यूरोप के नए पर्यटन स्थलों पर हुई बात

इंदौर। इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की प्रमुख कंपनी ग्लोबल पेनोरोमा शोकेस (जीपीएस) और ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) की एमपी-सीजी चैप्टर की कांफ्रेंस में प्रदेश और आसपास के ट्रेवल एजेंट्स को विदेश के ऐसे शहरों की जानकारी मिली है, जो अब तक पर्यटकों के साथ ही ट्रेवल एजेंट्स की नजरों से दूर थे। इस कांफ्रेंस के बाद अब टाई इस कोशिश में है कि एजेंट्स के साथ जल्द ही ऐसे पर्यटन स्थलों पर एजुकेशनल टूर आयोजित करे।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में बढ़ोतरी को देखते हुए शहर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र के चुनिंदा शहरों के ट्रेवल एजेंट्स के साथ जीपीएस और टाई ने एजुकेशनल के साथ ही नॉलेज शेयर सेशन का आयोजन किया था। इस कांफ्रेंस में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी शहरों के अलावा उन शहरों की जानकारी भी एजेंट्स के साथ बांटी गई, जो पर्यटकों की नजरों में अब तक नहीं हैं। इनमें ईस्टर्न यूरोप के क्रोएशिया, ऑस्ट्रिया, हंगरी, चेक रिपब्लिक के शहरों को लेकर बात की गई। इसके अलावा विजिट में ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका के कुुछ शहर भी शामिल हैं।


अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में लगातार हो रहा इजाफा

टाई के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कोरोना काल के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, जिसके चलते इस तरह की कोशिशें हर बड़े शहरों में की जा रही हैं। मध्य भारत से भी विदेश जाने वालों की संख्या बढ़ी है। कांफ्रेंस में यूके, साउथ अफ्रीका और ईस्टर्न यूरोप के देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। टाई की कोशिश होगी कि आने वाले समय में वे इन स्थानों पर एजेंट्स के साथ एजुकेशनल टूर आयोजित करें, ताकि ट्रेवल एजेंट्स वहां के अनुभव ले सकें। कांफ्रेंस में एजेंट्स ने सभी देशों के प्रतिनिधियों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीधी चर्चा भी की।

Share:

Next Post

दो पहिया वाहन महंगे हुए तो चोरियाँ और बढ़ गई

Mon Nov 21 , 2022
हर सप्ताह औसतन 12 से 13 दोपहिया वाहन पलक झपकते हो रहे गायब-वाहन चोरों की गैंग हमेशा रहती है सक्रिय उज्जैन। अन्य वस्तुओं की तरह दोपहिया वाहनों पर भी महंगाई का असर हो रहा है। यह वाहन लगातार महंगे होते जा रहे हैं। वाहनों के महंगे होने के कारण पुराने वाहनों की चोरियां और बढ़ […]