इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब तक गुंडों के 20 से ज्यादा मकान ढहाए

  • अब मकानों को ढहाने का खर्चा भी वसूलेगा निगम

इन्दौर। पिछले कई दिनों से जारी गुंडों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई आज नहीं हुई। अब तक निगम ने पुलिस विभाग की दी गई सूची के आधार पर 20 से ज्यादा गुंडों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई पूरी कर ली है और अब निगम गुंडों के परिजनों से मकान ढहाने का शुल्क भी वसूलने वाला है। इसके लिए सभी के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं और उस मान से नोटिस देकर राशि जमा करने को कहा जाएगा।
पुलिस विभाग, प्रशासन और नगर निगम ने मुहिम चलाते हुए दीपावली बाद से गुंडों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई तेजी से शुरू की थी। इसके तहत साजिद चंदनवाला से लेकर बल्लू उर्फ बलराम और प्यारे मियां सहित कई छोटे-बड़े अपराधियों के आशियाने ध्वस्त कर दिए थे। इस दौरान निगम के कई कर्मचारियों की टीमें, संसाधन और अफसरों की तैनाती रही थी। नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक जितने भी गुंडों के मकान तोड़े गए हैं, उनके प्रकरणों में रिमूवल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे मकानो को ढहाने के दौरान हुए खर्च का ब्योरा तैयार करें। कई स्थानों पर 150 से 200 कर्मचारियों की टीमें तैनात कर कार्रवाई की गई थी और इस दौरान निगम को काफी फौजपाटा वहां लगाना पड़ा। इसके अलावा जेसीबी और पोकलेन भी लगाई गई थीं, जिनका एक दिन का ही किराया हजारों रुपए है। अब मकानों और उनके क्षेत्रफल के मान से गुंडों के परिजनों से यह शुल्क निगम द्वारा वसूला जाएगा। इसके लिए रिमूवल विभाग मामले तैयार कर रहा है। रिमूवल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 20 से ज्यादा गुंडों के छोटे-बड़े मकान अब तक तोड़े गए हैं और पांच से सात दिनों में इसका हिसाब तैयार कर नोटिस देकर राशि वसूली के लिए कहा जाएगा।
अब कई नामचीन गुंडों की सम्पत्तियों की पड़ताल
कई गुंडों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई के बीच पुलिस विभाग के अफसर निगम अधिकारियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नामचीन गुंडों की भी सम्पत्तियों के मामले में पड़ताल करा रहे हैं। अभी कई बड़े गुंडों के मकानों को निशाने पर लिया जाना है। हालांकि अब तक जिन जगह कार्रवाई हुई है, वहां सूचीबद्ध अपराधी रहे हैं, लेकिन प्लाटों पर कब्जों से लेकर वसूली और गंभीर अपराध करने वाले सक्रिय गुंडों के मामले में फिर से दूसरे दौर की सूची बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। अब तक निगम ने पहली सूची के आधार पर कार्रवाई जारी रखी है।

Share:

Next Post

अनुदान पर ताबड़तोड़़ बनवाए निजी शौचालयों में कई खामियां

Mon Nov 30 , 2020
अब निगम सेवन स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए 12 हजार से अधिक शौचालयों को करवाएगा ठीक इंदौर। खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छता सर्वे के लिए निगम ने पिछले 4 वर्षों में ताबड़तोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया। सार्वजनिक के अलावा एकल, यानी निजी शौचालय भी सब्सिडी, यानी अनुदान पर बनवाए गए। 12 हजार […]