विदेश

130 साल पुरानी मूर्ति के नीचे मिला टाइम कैप्सूल, जानें क्यों होता है इसका इस्तेमाल

रिचमंड। अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में रॉबर्ट ई ली नाम के जनरल की 130 साल पुरानी मूर्ति (Sculpture) के नीचे लंबे समय से जमीन में दबा एक टाइम कैप्सूल (time capsule) मिला है। इस टाइम कैप्सूल के मिलने की जानकारी वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने ट्वीट किया है।

1887 के अखबार में इस टाइम कैप्सूल का जिक्र 

उन्होंने कहा, ‘यह संभवत: वही टाइम कैप्सूल (time capsule) है जिसकी हर कोई तलाश कर रहा था।’ साल 1887 में एक अखबार में छपे आर्टिकल में लिखा था कि जनरल राबर्ट ई ली के मूर्ति के नीचे टाइम कैप्‍सूल छिपाया गया था। इस टाइम कैप्‍सूल में बटन, करेंसी, नक्‍शा, अब्राहम लिंकन की दुर्लभ तस्‍वीर और भी कई चीजें हैं। गवर्नर ने ट्वीट कहा था कि बॉक्स को एक्स-रे के माध्यम से स्कैन किया जाएगा और मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे (1800 GMT) खोला जाएगा। बता दें कि रॉबर्ट ई ली ने गृहयुद्ध के दौरान उत्तरी वर्जीनिया की सेना की कमान संभाली थी। 1890 में रिचमंड में उनकी प्रतिमा संघ की पूर्व राजधानी में बनाई गई थी।


जूते के डिब्बे के आकार का है टाइम कैप्सूल

यह टाइम कैप्सूल जूते के डिब्‍बे के आकार का है।टाइम कैप्‍सूल मूर्ति के आधार में खुदाई के दौरान पाया गया। गवर्नर ने अपने ट्वीट में तांबे के बॉक्‍स की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है। इससे पहले मिले टाइम कैप्‍सूल में तीन किताबें और एक फोटो के साथ-साथ सिक्‍का मिला था।

Share:

Next Post

कार्यपालक अभियंता 8 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Tue Dec 28 , 2021
पटना। बिहार (Bihar) राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (State Surveillance Investigation Bureau) की टीम (Team) ने पटना (Patna) उच्च न्यायालय भवन प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को आठ लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) किया। परिवादी गोपाल शरण सिंह (Complainant Gopal Sharan Singh) ने 24 दिसंबर को शिकायत दर्ज (recorded) […]