जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

किस समय पूजा करने से नहीं मिलता फल? उल्‍टा बनते हैं पापी के भागीदार

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हिंदू धर्म (Hindu Religion) में पूजा-पाठ करने का बड़ा महत्‍व (Importance) है. इसलिए कई लोग रोज सुबह पूजा (Prayer) करते हैं, इतना ही नहीं लोग (People) शाम को भी पूजा करते हैं. लेकिन गलत समय (Time) पर की गई पूजा का फल नहीं मिलता है.


किस समय पूजा करने से नहीं मिलता फल? उल्‍टा बनते हैं पापी के भागीदार

देवी-देवताओं को प्रसन्‍न करने के लिए लोग रोजाना पूजा-पाठ करते हैं. पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है, साथ ही जीवन में शुभता और सकारात्‍मकता का संचार होता है. भगवान के आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि आती है. लेकिन कई बार रोजाना पूजा-पाठ करने पर भी यदि उसका पूरा फल नहीं मिल रहा है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि व्‍यक्ति से जाने-अनजाने में गलतियां हो रही हों. इसमें पूजा-पाठ का समय सही ना होना भी वजह हो सकता है.

सही समय पर ही करना चाहिए सही समय

धर्म-शास्‍त्रों में भगवान की पूजा-अर्चना करने के कई नियम और सही तरीके बताए गए हैं. इसमें पूजा करने का सही समय भी शामिल है. पूजा करने का पूरा फल या पुण्‍य तभी मिलता है, जब पूजा करने का तरीका सही हो और सही समय पर की जाए. वरना गलत समय पर की गई पूजा से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं और ऐसे में पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में जान लें कि पूजा करने का सही समय क्‍या है और किस समय पूजा नहीं करनी चाहिए.

 

इस समय न करें पूजा

– धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार दोपहर में पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए. यह समय पूजा के लिए निषेध माना जाता है. इसलिए मंदिरों के पट भी दोपहर में कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाते हैं. मान्‍यता है कि दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच की गई पूजा को भगवान स्‍वीकार नहीं करते हैं. लिहाजा इस समय की गई पूजा का फल नहीं मिलता है.

– कभी भी आरती करने के बाद पूजा ना करें. आरती हमेशा पूजा के आखिर में की जाती है.

– पूजा-पाठ हमेशा शुद्ध और पवित्रता की स्थिति में ही करना चाहिए. महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजा करने की मनाही की गई है.

– जब घर में सूतक और पातक लगा हो. यानी कि जब घर में बच्‍चे का जन्म हुआ हो या किसी की मृत्यु हुई हो. उस समय पूजा नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.

– हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा करने को वर्जित बताया गया है. लिहाजा ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ न करें. हालांकि इस समय भगवान की प्रार्थना और मंत्र जाप करते हैं.

पूजा का सही समय

धर्म-शास्‍त्रों में पूजा करे के लिए शुभ समय बताया गया है. इस समय पूजा करना बहुत शुभ होता है.

पहली पूजा का समय- ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:30 से 5:00 बजे तक
दूसरी पूजा- सुबह 09 बजे तक
मध्याह्न पूजा- दोपहर 12 बजे तक
संध्या पूजा- शाम 04:30 से 6:00 बजे तक
शयन पूजा – रात 9:00 बजे तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

Assembly Elections 2023: कैलाश विजयवर्गीय की कांग्रेस को 'सिर फोड़ो यात्रा' निकालने की सलाह

Sun Sep 10 , 2023
खंडवा (Khandwa)। मध्‍यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए सूबे में इस समय जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा […]