बड़ी खबर

कैलाश विजयवर्गीय पर TMC ने बोला हमला, कहा- महिलाओं की राक्षसी से तुलना कर रहे हैं BJP नेता

कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हनुमान जयंती के मौके पर इंदौर आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर विवाद में घिर गये हैं. कभी पश्चिम बंगाल की राजनीति में सक्रिय रहे कैलाश विजयवर्गीय की इस टिप्पणी की तृणमूल कांग्रेस ने निंदा की है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा का सांसद जवाहर सरकार और टीएमसी के ट्वीटर अकाउंट पर मंत्री डॉ शशि पांजा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए करते हुए कहा कि बीजेपी नेता एक राक्षसी के साथ महिलाओं की तुलना कर रहे हैं.

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने कथित रूप से कहा, ” हम नारी को देवी मानते हैं, लेकिन कुछ औरतें गंदे कपड़े पहनती हैं… लेकिन उन्हें इनसे कोई दिक्कत नहीं है. वे शूर्पणखा के समान हैं.” बता दें कि रामायण में एक पात्र का नाम शूर्पणखा है, जो रावण की बहन है. शूर्पणखा के नाक और कान लक्ष्मण ने काट दिए थे. कैलाश विजयवर्गीय ने युवतियों की तुलना उस शूर्पणखा से की.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने बोला हमला


बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पर्यवेक्षक थे. हालांकि, 2021 में विधानसभा चुनाव में बंगाल में सत्ता पर काबिज होने का बीजेपी का सपना चूर-चूर होने के बाद से वह इस राज्य की राजनीति में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की नेता और मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी के नेता महिला विरोधी हैं. वे एक ओर वे ‘नारी शक्ति’ की बात करते हैं और दूसरी ओर वे उन महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं जो उनके “अच्छे” की परिभाषा में फिट होने वाले कपड़े नहीं पहनती हैं. मैं भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बेशर्म बयानों की निंदा करती हूं और इसे जनता तक ले जाएंगी.”

अपने बयानों के कारण लगातार विवाद में रहते रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय

तृणमूल कांग्रेस सांसद जवाहर सरकार ने विजयवर्गीय की टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘इस तरह के सेक्सिस्ट कमेंट्स एक समूह की निम्न मानसिकता की अभिव्यक्ति हैं. एक बार उसे देख लें. एक बार सोचो, तुम सुरक्षित हो या नहीं!” यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय की कई टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पिछले साल अपने कार्यक्रम में बदलाव को लेकर हमला बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, ”जिस तरह से महिलाएं अपने प्रेमियों को बदलती हैं, उसी तरह नीतीश भी पार्टनर बदलते हैं.”

Share:

Next Post

इस इमारत में लगी थी देश की पहली ‘बिजली वाली सीढ़ियां’, जल्द बनेगी महाराष्ट्र सरकार का ‘मंत्रालय’

Sat Apr 8 , 2023
मुंबई: साल 1973 में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज हुई थी. ये अपने दौर से आगे की फिल्म थी. लेकिन उसी साल मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एक ऐसी बिल्डिंग बनकर तैयार हुई, जो सच में फ्यूचर की कई टेक्नोलॉजी को अपने साथ लाई थी. आज हम मेट्रो से मॉल तक […]