बड़ी खबर

TMC विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘एक बिहारी सौ बीमारी’, शुभेंदु ने शत्रुघ्न सिन्हा पर कसा तंज, देखें वीडियो


नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस TMC के विधायक ने बिहार और बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले विधायक मनोरंजन व्‍यापारी कहा है ‘एक बिहारी सौ बीमारी’. बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मनोरंजन व्‍यापारी का वीडियो शेयर किया है और आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार शुत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया है.

दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीएमसी विधायक का वीडि‍यो सामने आने के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. सभी दलों के नेता ने इस बयान की निंदा की है. बता दें कि इसके पहले भी मनोरंजन व्यापारी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं और कई बार पार्टी नेताओं की ही आलोचना की है.

टीएमसी विधायक ने कहा, “बंगाल में का बा, अबे बंगाल में कुछ नहीं है तो जा बिहार. यहां क्‍यों बैठा है. तुमलोगों को किसने कहा यहां बसने. बिहार में सब बा तो जो. उन्‍होंने कहा कि मातभाषा और मातृभूमि से प्रेम है तो खुदीराम बोस के आग को जलाना पड़ेगा. जोर से नारा लगाना पड़ेगा, एक बिहारी सौ बीमारी. बीमारी नहीं चाहिए. बिहार को बीमारीमुक्‍त करिए.


शुभेंदु अधिकारी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना

शुभेंदु अधिकारी ने वी‍डियो ट्वीट कर मनोरंजन व्‍यापारी का बयान शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं, एक बिहारी सौ बीमारी. बीमारी नहीं चाहिए. बंगाल को बीमार मुक्‍त करिए. शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर कर बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पर तंज कसते हुए सवाल किया है. उन्‍होंने पूछा है कि वे अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर क्‍या बयान देंगे. जब वे आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे. शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है, कोलकाता बुक फेयर में हाल ही में ऐसे भड़काउ बात कहते तृणमूल विधायक मनोरंजन व्‍यापारी. पहले बिहार और उत्‍तर प्रदेश के लोगों को बहिरागत कहती हैं इनकी नेतृ और अब ये.

बिहार के नेताओं ने की निंदा
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार के लोग गरीब हो सकते हैं लेकिन परीश्रमी हैं. बंगाल को बनाने में हमारी अहम भूमिका रही. तृणमूल कांग्रेस के विधायक का बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. राजद प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्‍होंने बयान सुना नहीं है लेकिन ऐसा बोला तो यह बयान गलत है. यह निंदनीय है. बिहार अगर नहीं है तो देश में कामगार नहीं मिलेंगे. माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बिहारी होने पर गर्व है. वे गलत बोल रहे हैं. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Share:

Next Post

रिलायंस द्वारा फ्यूचर ग्रुप के स्टोर्स को कब्जाने पर उठा सवाल, फिर से इंटरनेशनल कोर्ट में होगी सुनवाई

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली: आखिरकार एमेजॉन (Amazon), फ्यूचर ग्रुप (Future Group) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बीच बातचीत नहीं बन पाई और रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप (Reliance-Future deal) के बीच 24713 करोड़ की डील पर फिर से ग्रहण लग गया. सुप्रीम कोर्ट में एमेजॉन और फ्यूचर ग्रुप के वकीलों ने कहा कि वे सिंगापुर स्थित इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में […]