आचंलिक

घर-घर शुद्ध पानी मिले इसलिए जल जीवन मिशन को सफल बनाने में जुटे

नागदा। विधानसभा के हर गांव का चहुंमुखी विकास करने का मेरा सदैव प्रयास रहा है। जनता को शुद्ध व पर्याप्त पानी मिलें इसके लिए जल जीवन मिशन को सफल बनाने का कार्य जारी है। क्षेत्र के 85 गांवों में 56 करोड़ की नल जल योजना स्वीकृत होकर टंकी निर्माण व पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर नल देने क काम चल रहा है।

शेष गांवों की डीपीआर स्वीकृति के लिए विभाग
को भेजी है। यह बात ग्राम बेडावन्या में पंचपरमेश्वर निधि 8.60 लाख से सीसी सड़क व 5 लाख रुपए से नाली निर्माण का भूमिपूजन व 7.80 लाख से निर्मित आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण के अवसर पर विधायक दिलीप गुर्जर ने कही। ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि व मनरेगा से करीब 8 लाख रुपए से सड़क निर्माण की घोषणा की। विधायक ने कहा कि खेत सडक योजना व ग्राम सडक संपर्क योजना में क्षेत्र की दो सड़कों के प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर स्वीकृत कराएंगे।


विधायक ने कहा पूर्व की कमलनाथ सरकार ने जो वादा किया वह पूरा किया है। विशेष अतिथि खाचरौद नपाध्यक्ष गोविंद भरावा, जपं सदस्य सीताबाई बैरागी, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, माणकदास बैरागी, विशाल गुर्जर थे। इस अवसर पर सलीम खान, उपसरपंच शेफु खां, डॉ. बसंतीलाल राठौर, सुरेश राठौर, उदयसिंह गुर्जर, मोहनलाल, बशीर शाह, कनीराम मीणा, हजरत खां, युसुफ भाई, नारायणसिंह डोडिया, महेंद्रसिंह डोडिया, नानूराम मीणा, मोहम्मद खां, सुनील चौहान, सरदारसिंह गुर्जर, सांवरिया गुर्जर, कल्लु खां आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

मौसम खुलते ही मंडी में बढ़ी आवक , सोयाबीन के गिरे दाम

Thu Oct 13 , 2022
जाम से आमजन हुए बेहाल, यातायात पुलिस नदारत सिरोंज। 2 दिनों से मौसम की मेहरबानी होने से किसानों में राहत की सांस ली वहीं सोयाबीन की कटाई के बाद किसान अगली फसल की तैयारी के लिए उपज की बिक्री करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं, पानी के कारण सोयाबीन की रंगत बिगड़ […]