आचंलिक

त्योहारों पर बनी रहे शांति पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

  • कलेक्टर,एसपी, एडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अफसर मौजूद

गुना। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने संयुक्त रूप से शहर की सकरी गलियों का भ्रमण कर त्योहारों को शांति व भाईचारे से मनाने की अपील की शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को भी देखा, अफसरों ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से पैदल मार्च निकाला त्योहारों पर किसी भी तरह की अशांति ना फैले, लोग एक दूसरे से मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए इस पद से पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने संयुक्त रूप से पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव एडीएम आईएस आदित्य सिंह सहित पुलिस प्रशासन के प्रमुख अफसर भी इस दौरान मौजूद रहे।

न मार्गों से निकला अफसरों का पैदल मार्च
पैदल मार्च शनिवार शाम को हनुमान चौराहा से होते हुए हॉट रोड़ निचला बाजार बताशा गली जैन मंदिर रोड आसमानी माता मंदिर पुरानी छावनी हुसैन टेकरी बूढ़े बालाजी ख्यावदा चौराहा बौहरा मस्जिद नई सड़क सुगन चौराहा सदर बाजार निचला बाजार कर्नलगंज शांति पब्लिक स्कूल रोड होते हुए अंबेडकर चौराहा पर समाप्त हुआ।


यह अफसर रहे मौजूद
पैदल मार्च के दौरान कलेक्टर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव एडीएम आईएएस आदित्य सिंह तोमर एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल एसडीओपी गुना युवराज सिंह सीएसपी महेंद्र गौतम रक्षित निरीक्षक उपेंद्र सिंह, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित टीआई कोतवाली मदन मोहन मालवीय टीआई कैंट विनोद सिंह छाबई ट्रैफिक टीआई बलबीर सिंह गौर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Share:

Next Post

शरह के प्रथम नागरिक जगत बहादुर ने ली शपथ

Sun Aug 7 , 2022
पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ मुख्य रूप से रहे उपस्थित जबलपुर। नव निर्वाचित महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू और समस्त पार्षदगणों का आज रविवार को वेटनरी कालेज के मैदान मेें भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सुबह भोपाल से शहर आगमन हुआ। जहां […]