इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यातायात के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल का समय बदलेंगे

  • विभाग ने यातायात हेल्पलाइन पर नागरिकों से भी मांगे सुझाव

इंदौर। शहर में सुबह-दोपहर-शाम में होने वाले यातायात दबाव की क्षेत्रानुसार जानकारी ली जा रही है, ताकि ट्रैफिक सिग्नल के समय में बदलाव किया जा सके। इस बदलाव के लिए विभाग ने शहर के नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं। कल यातायात पुलिस के अधिकारियों और शहर में ट्रैफिक सिग्नल मैनेजमेंट का काम देख रही कंपनी की टीम के साथ ट्रैफिक सिग्नल के समय प्रबंधन को लेकर हुई बैठक में नागरिकों की शिकायत पर शहर के कुछ तिराहों और चौराहों पर यातायात के दबाव पर नजर रखी गई और यातायात का दबाव देखा गया। अब अलग-अलग चौहारों, तिराहों पर सुबह, दोपहर और शाम के समय सिग्नल का टाइमिंग बदला जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो सके और आम नागरिकों को असुविधा ना हो। डीसीपी यातायात के अनुसार, इससे कई लोग रेड लाइट का उल्लंघन करने से भी बचेंगे।


पांच महीनों में रेड लाइट उल्लंघन के 29 हजार से ज्यादा चालान
यातायात पुलिस ने मई में रेड लाइट उल्लंघन और लंबित चालानों की जानकारी निकाल 7958 चालान बना डाले। अप्रैल में ये आंकड़ा 8251 था। जनवरी से मई तक संकेत उल्लंघन में यातायात पुलिस ने 29225 चालान बना डाले।
यहां दें सुझाव- इतना ही नहीं, शहर के नागरिकों से भी यातायात हेल्पलाइन नंबर 75876-32011 पर सुझाव मांगे जा रहे हैं।

Share:

Next Post

क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? केंद्र ने लिखा 5 राज्यों को पत्र, मुंबई एक्शन में

Sat Jun 4 , 2022
नई दिल्ली: तीन महीने से देश में कोरोना केसों की रफ्तार थम सी गई थी. लेकिन अब पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना केसों में इजाफा देखा जा रहा है. 84 दिनों के बाद शुक्रवार को पहली बार देश में नए कोविड केसों की संख्या 4 हजार के पार गई थी. मुंबई में 4 फरवरी के […]