बड़ी खबर व्‍यापार

Gold price today : आज फिर सस्ता हुआ सोना, खरीदारी से पहले चेक करें आज कितने गिरे भाव?

नई दिल्ली। होली के बाद से लगातार सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी MCX (Multi commodity exchnag) पर गोल्ड के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद जून सोना वायदा 44977 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी (Silver Price Today) 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 63595 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी। वहीं, सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 127.00 रुपये की गिरावट के साथ 44,510.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परिवहन, दूरसंचार और ऊर्जा बुनियादी ढांचे में 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान का खुलासा किया है, जिसके बाद आज इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 27.72 डॉलर की तेजी के साथ 1,711.93 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.31 डॉलर की तेजी के साथ 24.31 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

24 कैरेट गोल्ड का भाव : 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में कीमत 47170 रुपये, मुंबई में 44,360 रुपये, चेन्नई में 45,400 रुपये और कोलकाता में 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चांदी का भाव : चांदी के भाव की बात करें तो दिल्ली में 63600 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा मुंबई में 63600, चेन्नई में 67600 और कोलकाता में 63600 रुपये प्रति किलो है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार का भाव : दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 118 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई थी, जिसके बाद 24 कैरेट सोने का नया भाव अब 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 771 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद दाम 62,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।

क्या सोने की कीमतों में और आएगी गिरावट : एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो। डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है। घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है। शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा। इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म की बात है। सोना जल्द बाउंस बैक करेगा। इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा मौका है।

Share:

Next Post

मंगल ग्रह पर मरना चाहती हैं SpaceX कंपनी के मालिक Elon Musk की पत्‍नी

Thu Apr 1 , 2021
वॉशिंगटन। दुनिया शीर्ष अरबपतियों में शुमार स्‍पेस एक्‍स कंपनी (SpaceX Company)के मालिक एलन मस्‍क ( Elon Musk ) की पत्‍नी ग्रिम्‍स (Grimes) भी अपने प्रेमी की तरह से मंगल ग्रह पर बसने के सपने देखती रहती हैं। ग्रिम्‍स ने अपने ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा कि वह ‘मंगल ग्रह पर मरने के लिए तैयार’ हैं। […]