सोने-सा खरा और हीरे-सा दमकता है इंदौर का आभूषण बाजार
इंदौर। इंदौर के आभूषण बाजार (jewelery market) ने वह ख्याति अर्जित कर ली है, जो दुबई (dubai) के स्वर्ण बाजार (gold market) की है… खरा सोना… सच्चा दाम और गारंटेड ज्वेलरी (guaranteed jewellery) का सीना ठोंककर दावा करते इंदौर के आभूषण विक्रेताओं ने वो विश्वास कायम किया है कि अब न केवल इंदौर, बल्कि दूसरे शहर के लोग भी इंदौर में सोने के निवेश के साथ ही शादी-ब्याह (wedding) की खरीदी के लिए दौड़ लगाने लगे हैं… आज पुष्य नक्षत्र के चलते इंदौर के ज्वेलरी मार्केट (jewelery market) में 500 करोड़ की खरीदारी का अनुमान है… शहर के प्रसिद्ध आनंद ज्वेल्स ( anand jewels), पंजाब ज्वेलर्स ( punjab jewellers), रतलाम ज्वेलर्स ( ratlam jewelers) के साथ ही मदनलाल-छगनलाल (madanlal-chaganlal) व डीपी ज्वेलर्स ( dp jewellers) की पुरानी पीढ़ी के मार्केटिंग ट्रेंड ने गोल्ड और डायमंड मार्केट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वहीं सक्षम ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर देकर भीड़ जुटाई है… विश्वास की प्रतिस्पर्धा में कूद चुका इंदौर का स्वर्ण आभूषण बाजार न केवल गारंटेड ज्वेलरी का बड़ा केन्द्र बन चुका है, बल्कि दुनियाभर की डिजाइनों के साथ मेकिंग चार्जेस में भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जिसका लाभ ग्राहकों को मिल रहा है और इसी के चलते पुष्य नक्षत्र पर आज इंदौर के ज्वेलरी मार्केट में ट्रेड का नया कीर्तिमान बन सकता है।
त्योहार के साथ ही शादी-ब्याह की भी होगी खरीदारी
दीपावली (diwali) से पहले आ रहे गुरु पुष्य (guru pushya) में सोना बाजार की दिवाली मनाएगा, क्योंकि गुरु पुष्य और सोने की कीमतों में गिरावट का अनूठा संयोग बन रहा है। वहीं शादी-ब्याह की खरीदारी भी पुष्य नक्षत्र पर ही की जाती है। विवाह उत्सव के दौरान स्वर्ण अभूषणों की खरीदारी भी एक स्वर्णिम अभिव्यक्ति-सा अहसास कराती है। आधुनिक दौर को देखते हुए इस बार इंडियन और वेस्टर्न का समावेश करते हुए फैशनेबल और स्टाइलिश ज्वेलरी ग्राहक शादी-ब्याह के लिए बनवा रहे हैं। हालांकि मीनाकारी और पारंपरिक जड़ाऊ सेट भी पहली पसंद बने हुए हंै। इसके साथ ही व्हाइट गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की भी डिमांड बढ़ गई है।
सोने ने दोगुना मुनाफा कमाकर दिया निवेशकों को… जो नहीं खरीद पाएगा उसे फिर नहीं मिल पाएगा
पिछले पांच सालों में सोने के दामों ने जो ऊंचाई हासिल की है, उससे निवेशकों को जहां दोगुना मुनाफा मिला, वहीं जो लोग सोने की खरीदारी में पीछे रह गए वो उस लाभ को हासिल नहीं कर पाए। अभी भी सोना निवेश के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। पहले सोने की गुणवत्ता को लेकर तमाम प्रश्न चिह्न खड़े होते थे, लेकिन आज हॉलमार्क (hallmark) और बीएसओ सहित विभिन्न ट्रेडमार्क के चलते सोने की तरह विश्वास भी खरा हो गया है। ग्राहकों को सौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी जहां उपलब्ध होती है, वहीं प्रतिस्पर्धा के चलते दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में आभूषण बाजार ने एक से बढक़र एक स्कीम ग्राहकों को दे रखी है।
हमारे प्रतिष्ठान से खरीदे गए आभूषण वैल्यू फॉर मनी साबित हुए हैं। हमने 100 प्रतिशत हॉलमार्क गोल्ड और नेचुरल सर्टिफाइड डायमंड्स का ही उपयोग आभूषणों में किया है। 70 वर्षों की विश्वास की ख्याति के चलते हमारे द्वारा 15 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मेकिंग चार्जेस पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
दर्पण आनंद, डायरेक्टर, पंजाब ज्वेल्स
पूजा, पाठ और समृद्धि के लिए अपनाई जाने वाली सोने जैसी पवित्र धातु इस पुष्य नक्षत्र के पुण्यदायी समय में हर व्यक्ति की जरूरत बनी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए हमने कम लेबर में सबसे अधिक डिजाइन वाली पेशकश ग्राहकों के लिए जुटाई है, जो सौ प्रतिशत रिटर्न गारंटी और विभिन्न ट्रेडमार्क के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
पारस बोहरा, रतलाम ज्वेलर्स
आज पुष्य नक्षत्र (pushya nakshatra) नहीं, बल्कि खरीदारी के पुण्य हासिल करने का दिन है…पूरे देश में विश्वास की ख्याति प्राप्त कर चुके इंदौर शहर में ज्वेलरी खरीदने के लिए इस बार ज्यादा क्राउड मिल रहा है। इस बार नई स्कीम लांच की थी, जिसमें 2 हजार रुपए कम में ज्वेलरी ऑफर की थी, जिसका बेहतर प्रतिसाद मिला। लाइटवेट ज्वेलरी की खरीदी ज्यादा है।
पीयुष गुप्ता, सक्षम ज्वेलर्स
इस बार शोरूम पर शुभ त्योहार, शुभ आभूषण की टैगलाइन के साथ बेस्ट टेंपल ज्वेलरी, जेंट्स ब्रेसलेट, बेस्ट डायमंड ज्वेलरी, पोलकी ज्वेलरी, बेस्ट जड़ाऊ ज्वेलरी, इटेलियन ज्वेलरी की पूरी शृृंखला के साथ ही पुरुषों के लिए भी खास आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। वहीं शादी-ब्याह की तैयारियों के लिए भी ज्वेलरी शामिल की है।
प्रियेश नागर, मदनलाल-छगनलाल
लाखों परिवार कई पीढिय़ों से उत्सव पर आभूषणों की खरीदी के लिए भरोसा करते हैं। रतलाम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर, भीलवाड़ा व कोटा में शोरूम का संचालन हो रहा है। सही मैकिंग चार्जेस के साथ बिना किसी नियम, शर्तों के आप ज्वेलरी खरीद सकते हैं।
अनिल कटारिया, डीपी ज्वेलस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved