इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज खजराना के गुंडों को तोड़ा-फोड़ा

  • पुलिस, प्रशासन और निगम के अमले ने आज सुबह-सुबह फिर शुरू की कार्रवाई
  • थाने के सूचीबद्ध गुंडे नवाब, शादाब लंगड़ा, अकरम चिट््टू और फरहान के मकान आज निशाने पर
  • एक घंटे तक पुलिस अफसरों का होता रहा इंतजार…फिर हुई कार्रवाई
  • खजराना थाने के आसपास निगमकर्मियों की फौज और गाडिय़ों का मेला
  • परिजनों को कार्रवाई की भनक लग गई थी, इसलिए कर रहे थे घर खाली

इन्दौर। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन द्वारा गुंडों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई आज भी जारी रही। आज खजराना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडों के मकानों को तोडऩे का काम सुबह-सुबह शुरू हुआ। सुबह 7 बजे निगम का भारी-भरकम अमला खजराना थाने के आसपास जमा हो गया था और वहां पूरी सड़कों पर निगम की पीली जीपें नजर आ रही थीं। कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया था। आज क्षेत्र के शादाब लंगड़ा, अकरम उर्फ चिट््टू और फरहान के मकानों को भी ढहाने की कार्रवाई की जाएगी।

करीब एक घंटे इंतजार के बाद अफसर पहुंचे तो कार्रवाई के लिए टीम खजराना की झुमरू कॉलोनी में रहने वाले कुख्यात गुंडे नवाब के घर पहुंची। उस समय नवाब के घर सामान खाली किया जा रहा था। परिजन को कार्रवाई की आशंका या खबर मालूम पड़ गई थी। अधिकारियों ने वहां से परिजनों को हटा दिया और निगमकर्मियों के माध्यम से सामान हटवाया। थोड़ी ही देर में वहां बने मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। तंग गलियों के कारण एक स्थान पर जेसीबी फंस गई थी, जिसे बमुश्किल निकाला गया। गत दिनों से प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा गुंडों के मकानों को तोड़ऩे का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। अब तक मनोहर वर्मा, अरुण वर्मा, लक्की वर्मा, साजिद चंदनवाला, नानू तायड़े, प्यारे मियां सहित कई गुंडों के मकान जेसीबी और पोकलेन से ढहा दिए गए हैं। आज निगम का रिमूवल अमला, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ खजराना की झुमरू कालोनी में पहुंचा। कार्रवाई के पहले ही खजराना थाने के आसपास जमा हुए निगम के फौज-पाटे को देखकर आसपास के लोग थाना परिसर के बाहर जमा हो गए थे।
एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं नवाब पर

अमला पहुंचा तो परिवार के लोग घर खाली कर रहे थे
खजराना पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक नवाब पिता अजीज खान निवासी झुमरू कालोनी खजराना पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा कुछ अन्य थानों में भी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए हैं। उसका नाम कुछ समय पहले प्लाटों की जमीन में हेरफेर और कब्जे व धोखाधड़ी करने के मामले में भी सामने आया था। कई लोगों ने उसके खिलाफ थाने पर प्लाटों पर कब्जे करने की शिकायतें भी दर्ज कराई थीं।

गुंडों के संपर्क सूत्र कितने मजबूत होते हैं, इसका उदाहरण भी आज पुलिस और निगम अधिकारियों को देखने को मिला। कल झुमरू कालोनी में मकान तोडऩे की प्लानिंग हुई और रात में ही नवाब के परिजनों को इसकी भनक लग गई, जिसके चलते आज सुबह वह मकान से सामान हटाकर कहीं ले जा रहे थे। निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला जब नवाब के घर पहुंचा तो घर का सामान लोडिंग रिक्शा में रखने के लिए बाहर रखा था। अधिकारियों ने परिजनों को हटाया और कहा कि हम सामान हटा देंगे। इसके बाद जेसीबी की मदद से दस बाय पचास के जी प्लस वन मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के लिए जेसीबी चालक को बार-बार हिदायतें दी जा रही थीं कि सावधानीपूर्वक कार्य करे, क्योंकि आसपास के कई हिस्सों में मकान बने हुए थे और इसी के चलते वहां कोई दुर्घटना न हो सके, इसलिए अफसर खुद मौके पर खड़ रहे।

कार्रवाई देखने के लिए लगा लोगों का मजमा पुलिस ने खदेड़ा
खजराना में गुंडे नवाब के मकान को तोडऩे की कार्रवाई के दौरान आसपास की गलियों से काफी लोग जमा होकर कार्रवाई देख रहे थे। गलियां इतनी तंग थी कि पुलिस बल और निगमकर्मियों के जाने पर ही पूरी गली भरा गई थी, जिसके चलते पुलिस ने गली में और उसके आसपास के हिस्सों में खड़े लोगों को हटाना शुरू किया। लोग छतों से मकान तोडऩे की कार्रवाई के वीडियो बना रहे थे। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों की ज्यादा भीड़ बढऩे लगी तो फिर महिला पुलिस और निगम रिमूवल की महिला टीम ने मोर्चा संभाला और वहां खड़े लोगो के साथ-साथ महिलाओं को भी हटाया। काफी देर तक वहां कार्रवाई देखने के लिए एक गली से दूसरे गली में लोगों की भीड़ जमा होती रही। नवाब के मकान के आसपास की चार-पांच गलियों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए और कई जगह महिला पुलिस भी तैनात की गई। वहीं कुछ बिल्डिंगों के ऊपर निगम और पुलिसकर्मी खड़े किए गए थे, ताकि कर्मचारी सब जगह निगाह रख सके। गली में ज्यादा भीड़ होने के कारण निगम कर्मचारियों को भी वहां से हटाकर बाहर की और तैनात रहने के निर्देश अधिकारियों ने दिए।

मकान तोडऩे के पहले ही गली में फंस गई जेसीबी
झुमरू कालोनी में नवाब खान के मकान को तोडऩे के लिए अधिकारियों ने जेसीबी बुलवाई। वहां तंग गली में पहले जेसीबी को ले जाने के लिए ऑटो और अन्य गाडिय़ां हटवाई गईं और जैसे ही पांच से आठ फीट की गली में जेसीबी पहुंचाई गई तो वह गली में ही फंस गई। जैसे-तैसे जेसीबी मकान तक भेजी गई और फिर उसे तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। मकान के कई हिस्से जेसीबी की मदद से तोड़े गए और उसे वहीं के वहीं ढहाने की तैयारी चल रही है।

मकान तोड़कर जाने लगे तो गुस्साई, महिलाओं ने अधिकारियों को घेरा
झुमरू कालोनी में गुंडे नवाब का मकान तोडऩे की क ार्रवाई पूरी कर जब निगम अधिकारी दूसरी जगह कार्रवाई के लिए रवाना हो रहे थे तो इसी दौरान अचानक अफसरों की गाड़ी के आसपास नवाब के परिवार की कई महिलाएं जा पहुंची और उन्होंने अधकारियों को घेरना शुरू किया कि उन्होंने किस आधार पर उनका मकान तोड़ दिया। उन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया और तमाम आरोप लगाए जाने लगे तो अफसर गाड़ी में बैठकर रव ाना हो गए, वहीं बाद में निगम कुछ रिमूवल अधिकारियों को भी महिलाओं ने घेरकर सवाल पूछे, तभी खजराना थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को एक और हटाया और अफसरों को वहां से रवाना किया। निगम का अमला जब कार्रवाई के लिए नवाब के घर पहुंचा था तो वहां से सामान हटाने का काम चल रहा था, लेकिन उस दौरान भी कई महिलाओं की निगम अधिकारियों से नोकझोंक हो गई थी।

घर में तोडफ़ोड़ करते हुए महिला को पीटा
रुस्तम का बगीचा में महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। एमआईजी पुलिस को पीडि़त महिला शोभा पति गोकुल भदौरिया ने बताया कि कल उसके घर पर विकास और योगेश पिता परसराम काले पहुंचे और अकारण ही गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों को गाली देने का मना किया तो उन्होंने शोभा के साथ मारपीट करते हुए घर में तोडफ़ोड़ कर दी और धमकाया कि अगर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया तो उसे खत्म कर देंगे। वहीं एक अन्य मामले में तुकोगंज पुलिस ने साक्षी मलोदिया की शिकायत पर राकेश निवासी गोमा की फैल के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया है। साक्षी के अनुसार वह अपनी बहन के साथ नियत स्थान की ओर जा रही थी, तभी आरोपी ने उन्हें देख गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर साक्षी और उसकी बहन योगेश्वरी के साथ झूमाझटकी कर उन्हें धमकाया।

Share:

Next Post

रात 8 बजे मार्केट बंद, 10 बजे से कर्फ्यू

Sun Nov 22 , 2020
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के प्रस्ताव पर आज दोपहर में भोपाल से लगेगी मुहर इन्दौर। कल रात रेसीडेंसी कोठी में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शहर के बाजारों को रात 8 बजे बंद करने का प्रस्ताव आया है, वहीं रात 10 बजे से कफ्र्यू का पालन सख्ती से कराए जाने की भी बात जनप्रतिनिधियों […]