भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आज हो सकता है रेरा अध्यक्ष का फैसला!

  • एपी श्रीवास्तव को मिल सकता है मौका

भोपाल। प्रदेश में पिछले आठ महीने से खाली पड़े रैरा अध्यक्ष का पद जल्द भरने की संभावना है। नगरीय प्रशासन विभाग ने पिछले महीने रेरा अध्यक्ष के लिए आवेदन बुलाए हैं। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद रेरा अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि रेरा अध्यक्ष की कमान प्रशासन अकादमी के महानिदेशक एपी श्रीवास्तव को मिल सकती है। श्रीवास्तव अगले महीने रिटायर्डं हो रहे हैं। हालांकि प्रस्ताव में अन्य अफसरों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन श्रीवास्तव को रेरा अध्यक्ष बनाए जाने की ज्यादा संभावना है। उल्लेेखनीय है कि आठ महीने पहले राज्य सरकार ने रेरा के पहले अध्यक्ष अंटोनी डिसा को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया था। इसके बाद से रेरा अध्यक्ष का पद खाली है। अब सरकार चाहती है कि रेरा अध्यक्ष की कमान साफ और ईमानदार छवि के अफसर को सौंपी जाए। इस दौड़ में एपी श्रीवास्तव सबसे आगे हैं।

Share:

Next Post

बंद कराने निकले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा गिरफ्तार

Sat Feb 20 , 2021
भोपाल। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने आज बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर आए। राजधानी में अरेरा पेट्रोल पंप बंद कराने गए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान समेत 11 कार्यकर्ताओं […]