भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एमपीआईडीसी की महिला मैनेजर ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान

  • वर्क प्रेशर के चलते डिप्रेशन में थी, देख रेख के लिए ग्वालियर से आई मां साथ रह रही थीं

भोपाल। बल्लभ भवन की एमपीआईडीसी शाखा में पदस्थ महिला मैनेजर ने कल सुबह प्रधान अर्बन लाइफ कालोनी दाना पानी रोड स्थित पांचवी मंजिल के फ्लैट की बालकिनी से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि वह वर्क प्रेशर के चलते डिप्रेशन में थी। हालांकि पुलिस को मृतका के घर से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के डिप्रेशन में होने की जानकारी उसके परिजनों को थी। पिछले दिनों बेटी की देखरेख के लिए ग्वालियर में रहने वाली उसकी मां बेटी के साथ रहने आ गई थीं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऑफिर में उसे प्रताडि़त किए जाने के एंगल पर भी जांच की जाएगी।
एसआई केपी सिंह के मुताबिक 27 साल की रानी शर्मा मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के ऑफिस वल्लभ भवन में बतौर मैनेजर नौकरी कर रही थी। उनके पिता वेदराम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उपनिरीक्षक है। रानी अपनी एक महिला साथी श्रेया ठाकु र के साथ रहती थी। लड़की हमेशा कॉल पर वर्क लोड के चलते परेशान रहने की बात परिजनों को बताया करती थी। जिससे उसके घर वालों को अनुमान था कि वह डिप्रेशन में किसी गलत कदम को उठा सकती है। इसी आशंका के चलते 15 दिन पहले उसकी मां राजकुमारी ग्वालियर से आकर बेटी के पास रहने लगी थीं। बेटी का ध्यान रखने के लिए वह उसी के करमे में सोती थीं। बेटी के उठते ही स्वयं भी उठ जाया करती थीं। घर में आते ही बेटी पर नजरें रखती थीं। सोमवार सुबह पांच बजे के करीब रानी शर्मा सोकर उठी थी। उसके उठते ही मां की भी नींद खुल गई। उन्होंने देखा की बेटी बालकनी की ओर जा रही है। वह पीछे से उसकी तरफ आगे बड़ी। आवाज दीं पर बेटी नहीं रकी।


…और लगा दी छलांग
बेटी को लगातार आगे बड़ता देख मां ने उसको पकडऩे का प्रयास किया। तब तक रानी बालकनी के नजीक पहुंच चुकी थी। मां उसके पास पहुंची और हाथ पकडऩे का प्रयास किया, इसी बीच रानी ने छलांग लगा दी। लोगों की मदद से तत्काल मां उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद में डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

इनका कहना है
मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मृतका की मां ने बताया कि बेटी कु छ दिनों से काम को लेकर तनाव में थी। हालांकि वह किस तरह के तनाव में थी, उसके बारे में परिजनों के विस्तार से बयान दर्ज होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
महेंद्र मिश्रा, टीआई शाहपुरा थाना

Share:

Next Post

सड़कों और इससे जुड़ी अधो-संरचनाओं में नई तकनीक का किया जाए भरपूर उपयोग

Tue Aug 2 , 2022
केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री ने 2300 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास भोपाल। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि स्वराज को सुराज में बदलना हमारा मिशन है। चौतरफा विकास हम सबकी महती जवाबदारी है। इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और समूचे देश में अधो-सरंचनाओं का निर्माण […]