उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज भजन संध्या होगी…कल तेजदशमी पर निकलेगी पदयात्रा

  • भक्त निशान के साथ झांझ बजाते हुए शामिल होंगे- कल दिनभर अन्य मंदिरों पर लगेगा मेला

उज्जैन। नीलगंगा रोड कवेलू कारखाने के सामने स्थित चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर पर आज नवमी की रात्रि को महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कल तेजादशमी पर दोपहर 2.30 बजे वीर तेजाजी भक्त मंडल द्वारा चल समारोह निकाल जाएगी। वीर तेजाजी भक्त मंडल समिति के अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने बताया कि तेजा दशमी पर चल समारोह निकाला जाता है लेकिन गत दो वर्षों से कोरोना के चलते आयोजन नहीं किया गया था और भक्त भी मंदर पर निशान नहीं चढ़ा पाए थे। इसी कड़ी में इस वर्ष आयोजन के सौलहवें वर्ष में चल समारोह चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर से प्रारंभ होगा जो नीलगंगा चौराहा, लोकमान्य तिलक स्कूल, तीन बत्ती चौराहा होते हुए सिंधी कॉलोनी, शास्त्रीनगर कॉलोनी से वापस तेजाजी मंदिर नीलगंगा रोड पर समाप्त होगा। इस यात्रा में भक्त विशेष वेशभूषा में निशान लेकर एवं करताल झांझ बजाते हुए नाचते गाते हुए चलेंगे।


चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर पर खाटू श्याम, रामदरबार, माँ कालिका, तेजेश्वर महादेव, गणेशजी एवं त्रिवेणी पीपल, नीम तथा बड़ भी स्थापित है। भक्त मंडल समिति के मनीष सोनी, प्रेम मसीह, संतोष नागर, बंटी लश्करी, मनीष कुमावत, अजय त्रिवेदी, प्रफुल्ल रायकवार, मनोज सोनी, सुनील प्रजापत, प्रदीप प्रजापत ने नागरिकों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। इधर गऊघाट स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर कल तेजादशमी का मेला लगेगा, वहीं चैरिटेबल अस्पताल परिसर स्थित तेजाजी मंदिर में भी सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थियों का निशान लेकर पहुंचना जारी रहेगा। इसके अलावा नागझिरी स्थिति तेजा मंदिर पर देर रात तक मेला तथा पूजन का दौर चलेगा।

Share:

Next Post

महंगाई...दूध के साथ दही और मिठाई के दाम भी बढ़ाने की तैयारी

Sun Sep 4 , 2022
जिला मूल्यांकन समिति की अनुशंसा के बगैर हाल ही में 2 रुपए लीटर भाव बढ़ाए दूध के-अच्छी बारिश के बावजूद चारे की कमी का हवाला उज्जैन। खेरची दूध विक्रेताओं ने हाल ही में दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। डेयरी पर दूध अब 54 की बजाए 56 रुपए प्रति लीटर लोगों […]