मध्‍यप्रदेश

आज साल का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी होगी

इंदौर। आज यानी 22 दिसंबर का दिन साल का सबसे छोटा दिन होगा। वहीं आज की रात सबसे लंबी रात होगी, हर साल 22 दिसंबर को सूर्य की किरणें दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित मकर रेखा पर सीधी पड़ती हैं। जिसके चलते उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य से सबसे अधिक दूर होता है और इसी वजह से उत्तरी गोलार्द्ध में इस समय ठंड का मौसम होता है और यह साल का सबसे छोटा दिन होता है और आज की रात सबसे लंबी होती है। खगोलीय घटनाक्रम के कारण इस साल 22 दिसंबर के दिन साल के सबसे छोटे दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट की होगी. वहीं, रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट की होगी। इस घटना को विंटर सॉल्स्टिस यानी शीतकालीन संक्रान्ति कहा जाता है।

Share:

Next Post

विधायक गौड़ ने की मुख्यमंत्री से मांग टी डी आर पॉलिसी जल्द हो लागू

Fri Dec 22 , 2023
इंदौर। विधायक मालिनी लक्ष्मणसिह गोड ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात की । उन्होंने इंदौर के प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए बताया की शहर में कई सड़को का विस्तार और चौड़ीकरण हुआ है इसके लिए लोगो ने करोड़ों की जमीन प्रशासन और निगम को सौपी है उन सभी को टी डी आर […]