बड़ी खबर

‘आज का युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला’- पीयूष गोयल

मुंबई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज का युवा सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागता है बल्कि रोजगार देने वाला बन गया है।

वोट डालने का अनुरोध
उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र के मलाड उपनगर में आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन के निवासियों की शनिवार रात को हुई एक बैठक को केंद्रीय मंत्री गोयल संबोधित कर रहे थे। वहीं उत्तर मुंबई से भाजपा के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी ने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सदस्यों से गोयल के लिए वोट डालने का अनुरोध किया।

आज के युवा देश को आगे ले जा रहे
पीयूष गोयल ने कहा, ‘आज के युवक और युवतियां सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागते हैं बल्कि खुद की प्रतिभा के दम पर रोजगार देने वाले बन जाते हैं। आज के युवा देश को नए प्रयोगों और तकनीकियों के साथ आगे ले जा रहे हैं।’


मोदी ने कई ठोस कदम उठाए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई ठोस कदम उठाए। उन्होंने सभी क्षेत्रों में सुशासन लाने की कोशिश की है। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। मंत्री ने आगे कहा कि मोदी ने भारत को कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में लाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा और इसकी अर्थव्यवस्था 10 गुना बड़ी होगी।

अहिंसा रन’ कार्यक्रम में भाग लिया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई में ‘अहिंसा रन’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से भारत में खेल सुविधाएं बढ़ रही हैं, जिस तरह से भारत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक ला रहा है। मैंने मुंबई में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का वादा किया है, यह तभी संभव होगा जब सभी हमारे साथ खड़े होंगे।’

Share:

Next Post

ओलाबृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुँचा राजस्व विभाग का दल

Sun Mar 31 , 2024
दतिया (datiya)। उनाव राजस्व व्रत के अंतर्गत आने बाले गाँव सिमिरिया कुम्हरिया व नरगढ़ (Simiriya Kumhariya and Nargarh) में शुक्रवार की शाम हुई ओलवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को राजस्व विभाग का दल पहुँचा। दल में शामिल नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह (Tehsildar Shilpa Singh) व राजस्व निरीक्षक ध्रुव सिंह बुंदेला […]