खेल

Tokyo Olympics के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra हर साल एंडोर्समेंट से कमाएंगे कितने करोड़ रूपए जानिए

नई दिल्ली। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ट्रैक और फील्ड श्रेणी (Track and Field Category) में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की सफलता चमत्कार साबित हुई। क्योंकि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में केवल एक दिन में 1.1 मिलियन की वृद्धि हुई। इससे पता चलता है कि नीरज की लोकप्रियता में कुछ ही समय में कितना बड़ा उछल आया है।


अपने ऐतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक के बाद से चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू कई गुना बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में 1000 फीसदी का इजाफा हुआ है। नीरज चोपड़ा की एंडोर्समेंट फीस अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बराबर पहुंच गयी है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक का दावा करने से पहले, नीरज चोपड़ा कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों जैसे नाइके, स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड, एक्सॉनमोबिल और मसलब्लेज स्पोर्ट्स सप्लीमेंट्स (Nike, sports drink brand Gatorade, ExxonMobil and MuscleBlaze sports supplements) का चेहरा थे।

सूत्रों के मुताबिक, JSW स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी मुस्तफा घोष (Mustafa Ghouse) ने कहा कि अब चोपड़ा के ब्रांड मूल्य में वृद्धि हुई है, पुराने सौदों को भी संशोधित किया जाएगा।”हालांकि हमारे पास 80 ब्रांडों के करीब अनुरोध हैं, नीरज के पास अगले 12-14 महीनों में भारत और विदेशों में प्रशिक्षण शिविरों के बीच सीमित संख्या में मुफ्त दिन हैं, इसलिए हमें ब्रांडों पर हस्ताक्षर करने के बारे में चयनात्मक होना होगा।”

मिली जानकारी के अनुसार पहले नीरज चोपड़ा की फीस 15-25 लाख के बीच थी लेकिन अब वह बड़ी लीज में एंट्री ले चुके हैं। जहां कोहली और धोनी 1 से 5 करोड़ रुपये के बीच घर ले जाते हैं, वहीं उम्मीद की जा रही है कि नीरज चोपड़ा को इन दो स्टार क्रिकेटरों से ज्यादा मिल सकता है।

बता दे कि नीरज चोपड़ा पहले ही टाटा एआईए लाइफ के साथ डील कर चुके हैं।नीरज चोपड़ा ने साझेदारी के बारे में कहा कि “टाटा एआईए परिवार में शामिल होना मेरे लिए एक समझदारी से उठाया हुआ कदम था। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारतीयों, विशेषकर युवाओं को जीवन बीमा की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करने और सही समय पर अपने वित्तीय लक्ष्यों की योजना बनाने में मदद करने की आवश्यकता है।”

Share:

Next Post

सेना हेड्क्वाटर के बाद अब चीन ने खुफिया एजेंसी में भी की पाक अधिकारियों की तैनाती, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली: आपने ये तो सुना ही होगा कि दुनिया के ज्यादातर देश एक दूसरे से सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा करते हैं लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई देश अपनी सेना के हेडक्वाटर में दूसरे देश के सैन्य अफसरों की तैनाती करते हैं. जी हां कुछ ऐसे देश भी हैं जो ऐसा […]