देश मध्‍यप्रदेश

तबादला नीति-2023: अब 7 जुलाई तक होंगे तबादले, CM ने ट्रांसफर की अवधि बढ़ाई

भोपाल। तबादलों के लिए मप्र के मंत्रियों को एक सप्ताह का वक्त और मिल गया है। तबादला नीति-2023 में जिलों के भीतर तबादले की अंतिम तारीख पूर्व में 30 जून थी, जिसे बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है। कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में बुधवार काे यह निर्णय हुआ। इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत कई मंत्रियों ने कहा कि पार्टी कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण सूची ही बन पाई, इसलिए 15 जुलाई तक छूट मिलनी चाहिए।


इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इतना वक्त नहीं दिया जा सकता। 7 जुलाई तक सूचियां जारी करें। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिलों के भीतर तबादलों की सूची में जिले की ही कोर कमेटी के साइन कराए जाएं। सीएम ने जिलों के भीतर शिक्षकों के तबादलों के अधिकार भी प्रभारी मंत्री को देने की बात कही है। विभागीय मंत्री की मंजूरी के बाद प्रभारी मंत्री उसे जारी करेंगे। राज्य स्तरीय तबादलों की फाइल विभागीय मंत्री के जरिए सीएम समन्वय में जाएगी।

Share:

Next Post

कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी की क्लास में चाकूबाजी, तीन लोग घायल, हिरासत में हमलावर

Thu Jun 29 , 2023
वाटरलू: कनाडा के वाटरलू शहर में बुधवार को एक यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना हुई. तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि बुधवार को वाटरलू यूनिवर्सिटी […]