इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गांधी पुण्यतिथि पर 50 कांग्रेसियों में सिमटी श्रद्धांजलि सभा

  • विधायक बनने का दावा करने वाले नदारद, बड़े नेताओं ने भी कन्नी काटी

इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा था, लेकिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसियों की संख्या 50 के पार भी नहीं पहुंच सकी। वहीं दो महीने पहले विधायक बनने और प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाले सभी कांग्रेस प्रत्याशी नदराद रहे तो बड़े नेताओं ने भी कार्यक्रम से कन्नी काटी, जबकि इंदौर जिले से ही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी हैं, फिर भी कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कम पहुंचना चिंता का विषय बना है। महात्मा गांधी की आज 76वी पुण्यतिथि है, लेकिन 76 कांग्रेसी भी आज सुबह रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर नजर नहीं आए।

शहर कांग्रेस द्वारा रखे गए श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म सभा कार्यक्रम में संगठन मंत्री महेंद्रसिंह रघुवंशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव अमन बजाज आदि कांग्रेसी शामिल हुए, जबकि कांग्रेस के संगठन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के अध्यक्ष भी नजर नहीं आए तो दो महीने पहले कांग्रेस ने जिस जोर-शोर से प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया था और अपने विधायक जीतने की बात की थी वह प्रत्याशी भी कार्यक्रम से दूर ही रहे। यह नहीं बड़े नेताओं ने यहां जाकर तक नहीं हालांकि शहर कांग्रेस ने औपचारिकता पूरी कर सर्वधर्म सभा में भजनों की प्रस्तुति करवाई और कार्यक्रम का समापन हो गया। हालांकि इस मौके पर कार्यक्रम में अरविंद बागड़ी, किरण जिरेती, द्वारकाप्रसाद चौबे, अमित चौरसिया, राजकुमार जाधव, लच्छू मिमोरट, दिनेश चौहान, राधे बौरासी, सत्यानारायण सलवाडिया, श्याम अग्रवाल,मनीषा शिरोडक़र, यशपाल गहलोत, बद्री शर्मा, काले खा, नेहा लिम्बोदिया, इकबाल, चम्पू, जौहर मानपुर वाला, विवेक खण्डेलवाल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:

Next Post

150 फीट चौड़े MR-12 में दो हजार मकानों की अवैध बस्ती बनी बाधक

Tue Jan 30 , 2024
प्राधिकरण को करना पड़ रहा है टुकड़ों में काम, 12.8 किलोमीटर लम्बाई की प्रमुख रोड का निर्माण दोनों तरफ से करवाया शुरू, बायपास से जुडऩा है उज्जैन रोड इंदौर। प्राधिकरण द्वारा एमआर-12 का निर्माण करवाया जा रहा है। मगर उसमें लगभग दो हजार मकानों की अवैध बस्ती बाधक बनी हुई है, जिसके चलते टुकड़ों में […]