बड़ी खबर

त्रिपुरा के युवक का चांद पर जमीन खरीदने का दावा, मात्र 6000 रुपये बताई कीमत, कहा- रहने की कोई योजना नहीं


नई दिल्ली: त्रिपुरा (Tripura) के एक युवक सुमन देबनाथ ने हाल ही में चांद (Moon) पर जमीन का एक टुकड़ा 6000 रुपए में खरीदने का दावा किया है. दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम के रहने वाले सुमन पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति होने का दावा करते हैं, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. सुमन ने यह जानकर खुशी जाहि‍र की कि उन्हें चांद पर जमीन का मालिक बनने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी. उन्‍होंने इसके लिए सिर्फ 6000 रुपए का भुगतान किया. सुमन को ईमेल के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी प्राप्त हो चुकी है, जिसे न्यूयॉर्क स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (ILLR) द्वारा जारी किया गया है.

मीडिया से बात करते हुए सुमन ने कहा कि जब उन्‍हें पता चला कि कई लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं तो वह इसके ल‍िए जिज्ञासु हो गए. उन्होंने इसे समझने के लिए इंटरनेट पर भी खोज की और पता चला कि ILLR वह एजेंसी है जो चंद्रमा की भूमि की रजिस्ट्री कर रही है. वह बताते हैं कि शुरुआत में उन्‍होंने खुद को ऐसा करने से रोक लिया. क्योंकि उनका मानना ​​था कि कीमतें बहुत अधिक होंगी और उनकी पहुंच से बाहर होंगी. लेक‍िन बाद में उन्‍होंने इंटरनेट पर सर्च किया और पाया कि कि कीमतें उतनी अधिक नहीं थीं, जितनी उन्‍हें उम्मीद थी.


चंद्रमा पर जमीन की कीमतें पृथ्वी की कीमतों की तुलना में काफी सस्ती
उन्‍होंने कहा, ‘मुझे 6,000 रुपये खर्च करने पड़े, जिसमें चांद की एक एकड़ जमीन के लिए शिपिंग और पीडीएफ शुल्क भी शामिल हैं. यह इंटरनेशनल लूनर सोसाइटी है जो चंद्रमा की भूमि से संबंधित है. मुझे नहीं लगता कि मेरे राज्य के किसी ने पहले ऐसा किया है. मैं बहुत खुश हूं.’ पेशे से टीचर सुमन देबनाथ ने कहा, ‘इस सौदे में मैंने महसूस किया है कि चंद्रमा पर जमीन की कीमतें यहां पृथ्वी की कीमतों की तुलना में काफी सस्ती हैं.’ उनकी चांद पर जमीन का रज‍िस्‍ट्रेशन हो चुका है और उसकी हार्डकॉपी जल्द ही उनके पास पहुंच जाएगी. संपत्ति पंजीकरण प्रमाण पत्र में भूमि के स्थान का उल्लेख किया गया है.

‘चंद्रमा पर घर बनाने और वहां रहने की कोई योजना नहीं’
प्रमाण पत्र के अनुसार भूमि ‘मारे न्यूबियम’ में स्थित है. ‘मारे न्यूबियम’ का व्यास 750 किलोमीटर है, और इसे चंद्रमा पर सबसे प्राचीन गोलाकार घाटियों में से एक माना जाता है. यह चंद्रमा के चेहरे के तीसरे चतुर्थांश में स्थित एक गहरा मैदान है. उन्‍होंने कहा, ‘चंद्रमा पर जमीन भूखंडों में बंटी है और जब मैंने खोजा तो सीमित भूखंड बचे थे. मैंने जमीन खरीदने में थोड़ी भी देर नहीं की. मेरी वहां घर बनाने और चांद पर रहने की कोई योजना नहीं है. हालांकि चंद्रमा पर अपनी जमीन रखना अच्छा लगता है और मेरे माता-पिता भी खुश हैं.’

सुशांत सिंह राजपूत पहले बॉलीवुड स्टार थे, जिन्होंने चंद्रमा पर एक टुकड़ा खरीदा था, जिसे मारे मस्कोविएन्स, या “मस्कोवी का सागर” कहा जाता था. अभिनेता के पास ‘मीड 14 LX600’ नाम की एक बेहतरीन दूरबीन थी. जिसने वह पृथ्वी पर अपने घर से चांद पर खरीदी गई जमीन को देखा करते थे. एक्टर ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से संपत्ति खरीदी थी, जिससे वह ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए थे. हालांकि शाहरुख खान को पहले ही एक फैन द्वारा चंद्रमा पर एक टुकड़ा गिफ्ट में दिया गया था.

Share:

Next Post

घर को लॉक करने के बाद 12 वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

Sun Feb 20 , 2022
छोटी बहनों के स्कूल से लौटने पर हुआ खुदकुशी का खुलासा भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित बागमुगालिया में रहने वाली 18 साल की 12 वीं की छात्रा ने शनिवार की दोपहर को घर को लॉक करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का खुलासा उसकी दोनों बहनों द्वारा स्कूल से लौटने पर […]