इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रक ड्राइवर ने दवाईयों से भरे 19 कार्टून उड़ाए, केस दर्ज


इन्दौर। सिक्किम से दवाईयों के कार्टुन लेकर चले ट्रक के ड्रायवर ने बीच रास्ते में अपने रिस्तेदार को ट्रक हवाले करते हुए उसमें से 19 दवाईयों से भरे कार्टुन की अफरा-तफरी कर डाली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है।
महलाक्ष्मी नगर स्थित सुन्दर रेसीडेंसी में रहने वाले सुनिल कुमार सिंह ने ट्रक से दवाईयों से भरे 19 कार्टुनों के गायब होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 20 अगस्त को सिक्किम में स्थित एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड से ट्रक का ड्राइवर मसौर अली निवासी ग्राम तुरकौलिया बरगाह उत्तर प्रदेश अपने ट्रक में इन्दौर के लिए दवाईयों से भरे करीब 460 कार्टुन लेकर निकला था। रास्ते में उक्त ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक रिश्तेदार रमजान अली निवासी उत्तर प्रदेश को इन्दौर लाने के लिए दे दिया। रमजान अली जब ट्रक को इन्दौर लेकर आया और दवाईयों से भरे कार्टुन गोडाउन में खाली करवाए तो उसमें दवाईयों से भरे 19 कार्टुन कम निकले जिस पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया। उक्त दवाईयों से भरे कार्टुनों की कीमत 3 लाख 73 हजार 811 रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मसौर अली और उसके रिश्तेदार रमजान अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

800 पार पहुंच गया इंदौर में कोरोना मौतों का आंकड़ा

Fri Dec 11 , 2020
उपचाररत मरीजों की संख्या भी हो गई 5 हजार… 24 घंटे में 412 और बढ़ गए इंदौर। वैसे तो कोरोना मरीजों से मौत का आंकड़ा ज्यादा है, मगर स्वास्थ्य विभाग ने जो अधिकृत बुलेटिन में जानकारी दी है, उसके मुताबिक 803 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 4 और मरीज कालकवलित […]