विदेश

ट्रंप ने फिर कहा, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन है कोरोना पर तत्‍काल प्रभाव दिखानेवाली दवा


वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी दवा है। उन्होंने देश के अग्रणी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी की विश्वसनीयता को भी चुनौती दी।

वहीं, फौसी ने कहा कि वह अपना काम करना जारी रखेंगे। कई अध्ययनों से निष्कर्ष निकला है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रभावी उपचार नहीं है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भी हाल में कोविड-19 के आपात उपचार में इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति को वापस ले लिया था।

कोविड-19 टीके के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए नॉर्थ कैरोलिना गए ट्रंप ने वहां से लौटने के बाद सिलसिलेवार ट्वीट किए और महामारी के उपचार में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का समर्थन किया। ट्रंप ने एक ऐसा पोस्ट भी साझा किया जिसमें फौसी पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक कुछ देर में....हो सकती है अनलॉक-3 पर चर्चा

Wed Jul 29 , 2020
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में आज यानि बुधवार प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक होने वाली है। इस बैठक में कोरोना वायरस और अनलॉक-3 पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बैठक में आज नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती […]