विदेश

तुर्की में आए भूकंप से अब तक 17 लोगों की मौत और 709 लोग घायल

इस्तांबुल । इस्तांबुल (Istanbul) स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान (Earthquake Research Institute) के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी (Turkish earthquake) भी आई है। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 709 (kills 17 people and injures 709) लोग घायल हुए हैं। वहीं,यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि चार इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।

आपता एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में खोल एवं बचाव कार्य चल रहा है। विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। वहीं यूनान में मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे । इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। भूकंप में चार लोगों को हल्की चोटें आने की खबर मिली है।

Share:

Next Post

अब कोरोना वायरस से जंग लड़ेगा एंटी-वायरल परत वाला मास्क

Sat Oct 31 , 2020
वाशिंगटन । विज्ञानियों ने एंटी-वायरल परत (Anti-viral layer) वाला एक ऐसा नया मास्क डिजाइन किया है, जो कोरोना वायरस (Corona virus) को निष्क्रिय कर देगा और इसे पहनने वाला व्यक्ति संक्रमण के प्रसार को कम करने में अहम भूमिका अदा कर सकेगा। अमेरिका में नॉर्थ-वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (North-Western University in America) के शोधकर्ताओं के अनुसार, मास्क […]