विदेश

इस्लामीकरण की राह पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोगन

अंकारा। इस्लामीकरण की राह पर चलते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को एक और प्राचीन रूढि़वादी चर्च ‘कोरा’ को मस्जिद में बदलने का आदेश जारी किया। हालांकि यहां पर नमाज कब पढ़ी जाएगी और इस दौरान ईसाई कलाकृतियों को लेकर क्या प्रबंध होंगे, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

बता दें कि हागिया सोफिया को मस्जिद में बदलने के आदेश के बाद जब पहली बार यहां नमाज पढ़ी गई थी तो मदर मैरी के चित्र पर पर्दा डाल दिया गया था। पहली बार चौथी शताब्दी में चर्च बनाया गया था, लेकिन इसकी अधिकांश मौजूदा इमारतें 11वीं शताब्दी की हैं। भूकंप आने के 200 साल बाद इसे आंशिक रूप से फिर से बनाया गया।

वर्ष 1453 में जब अंकारा पर मुस्लिम ओटोमन साम्राज्य ने कब्जा कर लिया तो इसे मस्जिद में बदल दिया गया। यह दोबारा तब चर्चा में आया जब 70 वर्ष पहले तुर्की की धर्मनिरपेक्ष सरकार ने इसे संग्रहालय में बदल दिया। हालांकि पिछले साल तुर्की की एक अदालत ने सरकार के 1945 के उस फैसले को रद कर दिया था, जिसमें इसे मस्जिद से संग्रहालय में बदला गया था।

बता दें कि पिछले महीने ही राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के नेतृत्व में एक संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया गया था। वहां की एक अदालत ने वर्ष 1934 में तत्कालीन सरकार द्वारा हागिया सोफिया को संग्रहालय में बदलने के निर्णय को गैरकानूनी करार दिया था। इस फैसले के साथ ही लगभग एक हजार साल तक चर्च रहे इस इमारत को मस्जिद में बदलने का रास्ता साफ हो गया था। अदालत के फैसले के घंटेभर बाद राष्ट्रपति एर्दोगन ने हागिया सोफिया को मस्जिद के रूप में नमाज के लिए खोलने का एलान कर दिया था। उल्लेखनीय है कि अपने 17 साल के शासन में एर्दोगन ने इस्लाम को तुर्की की राजनीति के मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

Share:

Next Post

सिंध हाई कोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले में सरकार से पूरी जानकारी मांगी

Sat Aug 22 , 2020
  कराची। पाकिस्तान की सिंध हाई कोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले में बरी किए चार लोगों की हिरासत पर दायर याचिका पर सरकार से पूरी जानकारी मांगी है। डेनियल पर्ल का अपहरण और उनकी हत्या 2002 में कराची में हुई थी। मामले के मुख्य आरोपी उमर शेख, फहद नसीम, सलमान […]