जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 740 ग्राम गांजा बरामद

  • बरगी पुलिस की कार्रवाई, 2160 रुपये की नगदी भी जप्त

जबलपुर। बरगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को दबोचकर उसके विक्रेता को भी धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 740 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास 2160 रुपये की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि छोटन पटैल नाम का व्यक्ति आसमानी रंग की फुल शर्ट तथा चैकड़ी लोवर पहने हुये अपने पास रखे कत्थे रंग के पि_ू बैग मे गंाजा रखे हुये ग्राम हिनौता मोड नेशनल हाईवे रौड में किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से ग्राम हिनोता मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर दबिश दी।


जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने पीठ पर पि_ू बैग टंागे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसें घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटे लाल उर्फ छोटन पटैल उम्र 52 वर्ष निवासी हिनौता बरगी बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो पीठ में टंगे कत्थे रंग के पि_ू बैग के अंदर 2 सफेद रंग की पन्नियों में गंाजा रखे मिला। तौल करने पर कुल 740 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बलराम अग्रवाल उर्फ बल्लू निवासी मेन बजार बरगी से 7 हजार 500 रूपये मेंं खरीदकर लाना बताया। आरोपी छोटे उर्फ छोटन पटैल से 740 ग्राम गांजा एवं एक मोबाइल नोकिया कम्पनी का जप्त करते हुये ग्राम हिनोता में पटैल तिराहा के पास दबिश देते हुये बलराम अग्रवाल उर्फ बल्लू अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी मेन बजार बरगी को पकड गया। जिससे गांजा बिक्री के 2160 रूपये एवं एक सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Share:

Next Post

मुस्तैदी से करो काम ताकि आदर्श मापदंड पर उतरो खरा

Sun Jan 23 , 2022
क्राईम समीक्षा बैठक में एसपी ने अधीनस्थ को दिये निर्देश जबलपुर। मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ काम करो ताकि आदर्श मापदंडों पर खरा उतर सको। उक्त निर्देश बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अधीनस्थों को दिये। बैठक में एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय कुमार […]