बड़ी खबर

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे


मुंबई । भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज (Two Giants of Indian Cinema) रजनीकांत और अमिताभ बच्चन (Rajinikant and Amitabh Bachchan) एक बार फिर (Once Again) बड़े पर्दे पर (On the Big Screen) एक साथ नजर आएंगे (Will be Seen Together) । अंधा कानून, गिरफ्तार और हम जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले दोनों, थलाइवर 170 नामक आगामी फिल्म के साथ लगभग 32 वर्षों के बाद स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।


गौरतलब है कि रजनीकांत ने हाल ही में जेलर की शूटिंग पूरी की है और वे अपनी बेटी के निर्देशन में बन रही फिल्म लाल सलाम पर काम कर रहे हैं।दो फिल्मों के बाद, वह जय भीम फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म थलाइवर 170 के साथ काम करते नजर आएंगे। विचाराधीन फिल्म उनके करियर की 170वीं फिल्म होगी, इसलिए इसे अस्थायी रूप से थलाइवर 170 नाम दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। इसी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को साइन किया गया है जिसके चलते लगभग 32 साल बाद दोनों दिग्गज हाथ मिलाएंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीकू स्टार रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।

बताया जा रहा कि पहले इस भूमिका के लिए पोन्नियन सेल्वन अभिनेता चियान विक्रम को चुना गया था, लेकिन अब उनके स्थान पर अमिताभ बच्चन का आगमन कैसे हुआ इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी तक निर्माताओं की ओर से इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह फिल्म कब फ्लोर पर जाने वाली है,हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि थलाइवर 170 की शूटिंग इस साल के अंत शुरू होगी।

लम्बे शूटिंग शेड्यूल के बाद हाल ही में रजनीकांत ने अपनी फिल्म जेलर को पूरा किया है। दिग्गज अभिनेता फिल्म में जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन और अन्य शामिल हैं। मलयालम अभिनेता मोहनलाल भी जेलर में अपने विस्तारित कैमियो के जरिये अपने प्रशंसकों को जेलर के लिए आकर्षित करते नजर आएंगे।

Share:

Next Post

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से पहले चेक कर लें ये जरूरी चीजें, बाद में नहीं होगी परेशानी

Sun Jun 11 , 2023
नई दिल्ली: जून के महीने की शुरुआत के साथ ही देश में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का सीजन शुरू हो जाता है. आईटीआर फाइल (ITR Filing) करना एक तकनीकी मामला है जिसमें थोड़ी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आईटीआर नोटिस (IT Notice) थमा सकता है. अगर आप भी […]