बड़ी खबर

त्रिपुरा के दो और भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना


अगरतला । त्रिपुरा (Tripura) में सत्तारूढ़ भाजपा के दो और विधायकों (Two more BJP MLAs) सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा (Sudip Roy Burman and Ashish Kumar Saha) ने सोमवार को विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा (Resign) दे दिया। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है (Likely to join Congress) ।


त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, एक पूर्व मंत्री, रॉय बर्मन और साहा दोनों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राज्य अध्यक्ष माणिक साहा को भी भेज दिया है।

रॉय बर्मन ने चक्रवर्ती को इस्तीफा सौंपने के बाद और दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, “हम आज (सोमवार) दिल्ली जा रहे हैं और शनिवार को यहां वापस आएंगे, फिर हम आपको अपने भविष्य के राजनीतिक कदम के बारे में विस्तार से सब कुछ बताएंगे।”

रॉय बर्मन और साहा के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रॉय बर्मन और साहा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कड़े आलोचक रहे हैं। दोनों 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे।

Share:

Next Post

दुबई में Startup कंपनियों के लिए Rent-Free Office खोलने का सुनहरा मौका

Mon Feb 7 , 2022
डेस्क: दुबई (Dubai) दुनिया का जाना-माना बिज़नेस सेंटर (Business Center) है और यहां ऑफिस का किराया (Office Rent) सुन कर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. ऐसे में दुबई में दो साल बिना किराए के ऑफिस खोलना किसी भी स्टार्टअप कंपनी (Startup Company) के लिए सपने जैसा है. लेकिन दुबई ग्लोबल( Global) स्टार्टअप कंपनियों […]