देश

नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर शाम मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों 29 साल के फारुख शेख और 40 साल के इस्माइल शेख को कोलकाता के वेस्टपोर्ट थाना अंतर्गत नीमक महल रोड से गिरफ्तार किया गया था। महानगर में इनकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना पहले से मिली हुई थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की और नीमक माल रोड में धर दबोचा। इनके पास से 5.456 किलो नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इसकी कुल संख्या 50 हजार है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार कोर्ट में पेश किया गया जहां से 7 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि वे मादक पदार्थों को लेकर कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में आते थे और यहां से सीमाई इलाके के जरिए बांग्लादेश में मादक पदार्थों की तस्करी होती थी। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। कोलकाता और जिलों में मौजूद इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Share:

Next Post

डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का उद्घाटन सितंबर में संभव, प्रधानमंत्री के पहुंचने की संभावना

Sat Jul 25 , 2020
टिहरी झील पर बन रहा देश का सबसे लंबा सस्पेंशन पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है। डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का उद्घाटन सितंबर में हो सकता है। लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु शनिवार दोपहर यहां पहुंचे और डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल का निरीक्षण […]