• img-fluid

    उज्‍जैन : महाकाल की नगरी में होटल का कारनामा, ऑनलाइन ऑर्डर में सेव-टमाटर की सब्जी की जगह निकली हड्डी

  • November 09, 2024

    उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल (Lord Mahakal) के दर्शन के लिए आते हैं और मालवा के विशेष व्यंजनों (Special Recipes) का भी आनंद लेते हैं। कुछ लोग होटल-रेस्टोरेंट में जाकर भोजन का लुत्फ उठाते हैं, तो कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में उज्जैन में एक ऐसी घटना घटी, जिसने शहर में हलचल मचा दी और रेस्टोरेंट (Restaurant) को बंद कराने की नौबत आ गई।

    राजगढ़ से आए श्रद्धालु मनोज चंद्रवंशी ने हरीफाटक रोड स्थित न्यू नसीब रेस्टोरेंट से सेव-टमाटर की सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर की। जब उन्होंने पैकेट खोला, तो उसमें सब्जी की जगह हड्डी देखकर हैरान रह गए। मनोज ने तुरंत इस घटना की जानकारी नीलगंगा थाने और खाद्य विभाग को दी। मनोज, खाती मंदिर में ठहरे हुए थे, और मंदिर में हड्डी पहुंचने की खबर से श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया।


    वेज-नॉनवेज पका रहे थे एक ही बर्तन में
    खाद्य विभाग की टीम ने जब रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया, तो कई अनियमितताएं पाई गईं। वेज और नॉनवेज एक ही किचन में बनाए जा रहे थे, जिससे साफ-सफाई के मानकों का उल्लंघन हो रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि इस गंभीर मामले के चलते न्यू नसीब रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और व्यवसाय को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

    इस घटना ने उज्जैन के धार्मिक वातावरण में भोजन सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया और भोजन की गुणवत्ता व सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता जताई।

    Share:

    टेलीविजन अभिनेता नितिन कुमार सत्यपाल ने मुंबई में आत्महत्या की, मानसिक तनाव बनी मौत की वजह

    Sat Nov 9 , 2024
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव (Gore Gaov) स्थित अपने घर में 35 वर्षीय टीवी अभिनेता (Television Actor) नितिन कुमार सत्यपाल सिंह (Nitin Kumar Satyapal Singh) ने कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली है. यह घटना शुक्रवार (8 नवंबर) को पुलिस ने साझा की. जानकारी के अनुसार, सिंह बुधवार को यशोधाम इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved