उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

Ujjain: घर की पलंग पेटी में महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

उज्जैन (Ujjain)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र में बीती रात 2 बजे के करीब महिला की पलंग पेटी में लाश मिलने से गांव में सनसनी (sensation) सी फ़ैल गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने पलंग पेटी (bed box) में बंद महिला की लाश बरामद की है महिला के परिजनों ने पति और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच में पाया की पलंग पेटी के ऊपर रखा गद्दा जला हुआ है। महिला के गले में रस्सी के निशान है। प्रथम दृस्टिया हत्या कर लाश को पैटी में बंद किया गया है। पुलिस ने पति विजय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जानकारी अनुसार मृतिका गुरुवार सुबह से गायब थी।


उज्जैन (Ujjain) जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पालखंदा में विजय परमार किराना दुकान संचालित करता है। उसके दो बच्चे हैं पत्नी दीपाबाई गुरुवार को घर में नहीं मिली तो विजय के माता पिता व बच्चों ने उसकी तलाश शुरू की। विजय भी दिन भर पत्नी को तलाश करने का नाटक करता रहा। रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे विजय ने अपनी मां को बताया कि दीपा की लाश पलंग पेटी में पड़ी है। परिजनों ने जब पलंग पेटी खोलकर देखा तो उसमें लाश पड़ी थी जिसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई और उन्हीं लोगों ने नरवर पुलिस को भी सूचना दी।रात 2 बजे पुलिस ने पलंग पेटी में बंद महिला की लाश बरामद की है। पलंग पेटी के ऊपर रखा गद्दा जला हुआ था। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय परमार के गांव की किसी महिला से अवैध संबंध की बात सामने आई है। इसी के चलते विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि विजय का दीपाबाई से इसी बात को लेकर घर में विवाद भी होता था।दीपाबाई का शव पलंग पेटी में पड़ा था इसकी जानकारी विजय को थी। पलंग पेटी के ऊपर रखा गद्दा भी आधी जली हुई हालत में मिला है। पुलिस को शंका है कि पलंग पेटी और गद्दे को जलाकर शव को भी जलाने की कोशिश हत्यारे द्वारा की गई है।पुलिस ने बताया कि विजय और दीपाबाई बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। यहीं पर विजय के माता पिता भी रहते हैं, लेकिन सभी अलग-अलग हैं।

महिला की हत्या बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात हुई होगी। हत्या किस प्रकार की गई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगा। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है की महिला की हत्या किसने की और इसकी वजह किया है किया अवैध सम्बन्ध इसमें शामिल है और पति के अलावा कमरे में कोई और भी मौजूद था।

 

Share:

Next Post

राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले हरीश वर्मा सहित 68 जजों के प्रमोशन को अवैध करार दिया सुप्रीम कोर्ट ने

Fri May 12 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात में (In Gujarat) राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले हरीश वर्मा सहित (Including Harish Verma, who Sentenced Rahul Gandhi) 68 जजों के प्रमोशन (Promotion of 68 Judges) को अवैध करार दिया (Declared Illegal) और प्रमोशन लिस्ट पर स्टे लगा दिया (Put Stay on the Promotion List) […]