विदेश

यूक्रेन करेगा जेलों में बंद कैदियों को रिहा, रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने जाएंगे सभी

 

कीव । यूक्रेन (Ukraine) ने कहा है कि देश की जेलों में बंद कैदियों ( Prisoners) को रूस (Russia) के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए रिहा किया जाएगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि युद्ध का अनुभव रखने वाले यूक्रेनी कैदियों को लड़ाई वाले स्थानों पर भेजने के लिए जेल से रिहा किया जाएगा, ताकि वे गुनाहों की भरपाई कर सकें।

जेलेंस्की ने कहा कि यह नैतिक रूप से एक जटिल निर्णय है, लेकिन यह हमारी रक्षा के लिए उपयोगी है। इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद मार्शल लॉ के तहत अब पूर्व लड़ाके और वास्तविक युद्ध के अनुभव वाले यूक्रेनियन हिरासत से रिहा हो जाएंगे और देश के सबसे संघर्षपूर्ण इलाकों में अपने अपराधों की भरपाई कर सकेंगे।


गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पांच दिन बाद दोनों देश वार्ता की मेज पर आए हैं किन्तु तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना ने रूस के 5300 सैनिक मार डाले हैं। वार्ता से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को जान बचाने की चेतावनी देते हुए देश छोड़कर जाने को कहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस तुरंत संघर्ष विराम की घोषणा करे और यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुला ले। उन्होंने रूसी सैनिकों से कहा, पहले ही साढ़े चार हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, अब आप लोग यहां क्यों आए हो। हथियार डाल दो और अपने कमांडरों और अफवाह फैलाने वालों पर विश्वास मत करो, बस अपनी जान बचाओ और देश छोड़कर चले जाओ। उन्होंने यूक्रेन की जेलों में बंद उन कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है, जिनके पास सैन्य अनुभव है। वे लोग यदि रूस के खिलाफ जंग लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें इसका मौका दिया जाएगा।

इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने 28 फरवरी तक के आंकड़े जारी कर पांच दिनों में रूस के 5300 सैनिकों के मारे जाने की बात कही है। दावा किया गया है कि यूक्रेन की सेना ने रूस के 29 युद्धक विमान और 29 हेलीकॉप्टर भी मार गिराए हैं। 5 एंटी एयरक्राफ्ट वाहन और 191 टैंक तबाह करने का दावा भी किया गया है। रूसी सेना की 291 कारें, ईंधन के 60 टैंकर, तीन ड्रोन और 816 व्यक्तिगत सैन्य वाहन उड़ाने का दावा भी यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने किया है।

Share:

Next Post

हांगकांग  के अस्पतालों और मुर्दाघरों में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ी

Tue Mar 1 , 2022
विक्टोरिया । हांगकांग (Hong Kong) स्वायत्तशासी क्षेत्र (Autonomous Region) में कोरोना (Corona) से इतने लोगों की मौत हो गई है कि अस्पतालों और मुर्दाघरों(Hospitals-Morgues)  में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। संक्रमण के मामले इससे मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर छू रही है। हांगकांग पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी […]