भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संक्रांति तक उमा भारती तंबू और झोपड़ी में रहेंगी

  • नई शराब नीति बनने तक चलाएंगी अभियान

भोपाल। प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 7 नवंबर से 14 जनवरी 2023 मकर संक्रांति तक भवन त्यागने का ऐलान किया है। इस दौरान वे नदी किनारे या किसी पेड़ के नीचे या अनुचित या निषिद्ध स्थान पर शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर छोटी सी चौपाल लगाकर रहेंगी। उमा भारती नेे पहली बार सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आकर भी कहीं। इसी दौरान उन्होंने घर छोडऩे का ऐलान किया। इससे पहले, वे मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग उठा चुकी हैं, लेकिन शिवराज सरकार के नशा मुक्ति अभियान के बाद वे शराबबंदी की जगह शराब नीति में बदलाव करने की मांग कर रही हैं।

शिवराज को बड़ा भाई बताया
उमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की। उन्हें बड़ा भाई बताते हुए कहा- शिवराज और सरकार ने पहली बार किसी जनआंदोलन को अभियान बनाया है। नई नीति जल्दी बने, इसलिए भ्रमण पर निकलूंगी। किसी भवन में नहीं रहूंगी। खुले में, पेड़ के नीचे, अहाते के सामने टेंट में ही रहूंगी। आपत्ति वाली दुकानों के फोटो और वीडियो लेकर शिवराज को भेजूंगी। हमेशा तीखे तेवरों से सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं शराब के खिलाफ और शिवराज के साथ हूं। इसलिए आंदोलन कर रही हूं। आगे भी करती रहूंगी।

लोगों की नजर में मैं ठगी सी रह गई
उमा ने कहा- मेरे इस निर्णय के पीछे का कारण हाल ही में बंद किए गए कुछ अहाते व दुकानें हैं। मुख्यमंत्री और मुझे सूचित किया गया कि अमुक दुकानें व अहाते बंद कर दिए गए हैं, जबकि वह खुले रहे। ऐसे में संबंधित दुकानदार कोर्ट से स्टे ले आए। मैं ठगी सी रह गई।


नई नीति में ये चाहती हैं उमा
स्कूल-कॉलेज, कोचिंग या कोई भी शिक्षण संस्थान जब तक खुले रहें, तब तक शराब दुकानें बंद रहें। चाहे वह एक किलोमीटर दूर ही क्यों न हो धार्मिक स्थान से 500 मीटर की दूरी हो। मजदूरों की बस्ती के आसपास दुकान न लगे। अस्पताल, अदालत, बस स्टैंड, महिलाओं के जमावड़े, लोगों की आपत्ति वाले स्थानों से दुकानें दूर हों।

उत्तराखंड से चुनाव लडऩे के संकेत
लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर उमा ने उत्तराखंड से चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जहां से चाहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि मैं जहां से चुनाव लड़ती हूं, वहां बड़ा प्रोजेक्ट आता है। पिछले चुनाव में प्रदेश की 17 सीटों पर प्रचार किया और सभी जीतीं भी।

Share:

Next Post

प्रदेश में अब लाड़लियों के नाम पर बनेंगी सड़क

Sat Oct 8 , 2022
हर जिले में बनेगी एक आदर्श सड़क, जिलों से मांगे प्रस्ताव भोपाल। विधानसभा चुनाव-2008 में जिस लाड़ली लक्ष्मी योजना ने भाजपा की नैया पार लगाने में खूब मदद की थी वही योजना वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएगी। राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रत्येक जिले में एक आदर्श सड़क […]