परीक्षा सत्र में अघोषित कटौती से छात्र छात्राओं को परेशानी
KapilComments Off on परीक्षा सत्र में अघोषित कटौती से छात्र छात्राओं को परेशानी
उज्जैन। बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है। पांचवी-आठवीं की परीक्षाएं भी अगले सप्ताह में शुरू होंगी। ऐसे में बिजली कंपनी की मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल से छात्र व अभिभावक परेशान हैं। सभी चाहते हैं कि परीक्षा के दौर में बिजली कंपनी अंधेरा करना बंद कर दें।
10वीं 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं अभी एक सप्ताह से ज्यादा समय और चलेंगी इसके साथ ही अन्य कक्षाओं की प्रमुख परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। कॉलेजों में भी परीक्षा का दौर लगातार चल रहा है। ऐसे में शहर में बिजली कंपनी का मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल करना छात्रों अभिभावकों दोनों को परेशान कर रहा है। कई कालोनियों में आधे घंटे तक अंधेरा रहता है, जिसके कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं महिलाएं भी सुबह के कामकाज में प्रभावित हुई। अब मांग की जा रही है कि परीक्षा के समय छात्र हित को देखते हुए मेंटेनेंस के काम को रोक दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
मध्यप्रदेश में एच3 एन2 की दस्तक-शहर में इस नए वेरिएंट ने पैर पसारे मास्क पहनने और सफाई रखने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी उज्जैन। जिला अस्पताल, माधव नगर सहित निजी क्लीनिकों पर मरीजों की कतारें लगी हुई हैं। सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया से पीडि़त सैकड़ों मरीज अस्पतालों में प्रतिदिन आ रहे हैं। […]
ग्रीन वाल भी शहर में नहीं बन पाई-स्मार्ट सिटी के कई काम अधूरे उज्जैन। स्मार्ट सिटी योजना के तहत अभी तक कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि कामों की मानिटरिंग करने वाला कोई नहीं है और सीमेंट में धूला मिलाने का काम चल रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी […]
नागदा। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या हो रही है। गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करने के कारण परिवार के सामने अपने आप को लाचार समझ रहा है, यही आत्महत्याओं का प्रमुख कारण बन रहा है। उक्त कथन महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा रविवार को देशव्यापी जनजागरण अभियान […]
इनाम में दिए जा रहे शकर-दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर-64 टीमों के बीच होगा मुकाबला-1 लाख 51 हजार से ज्यादा के इनाम उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षीरसागर स्टेडियम में हुआ। इस अनोखे टूर्नामेंट में इनाम के रूप में विजेताओं को शक्कर, दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर प्रदान किये जा […]